Ukraine Russia News: क्या शुरु गया है रूस का केमिकल अटैक? रूसी अरबपति बना पहला शिकार!

क्या शुरु गया है रूस का केमिकल अटैक? रूसी अरबपति बना पहला शिकार!, For more Russia Ukraine News, Crime news Hindi and video on CrimeTak.in

CrimeTak

29 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

World news: जिस बात का डर था वो बदकिस्मती से अब सच साबित होने लगी है, रूस ने केमिकल अटैक करना शुरु कर दिया है। ऐसा आरोप है कि यूक्रेन में शांति की बात करने आए रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच जो यूरोपीय फुटबॉल क्‍लब चेल्‍सी एफसी (Chelsea F.C.) के मालिक भी हैं, उनपर केमिकल अटैक (Chemical Attack) हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई में रोमन अब्रामोविच शांति वार्ताकार के रूप में काम कर रहे थे। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेन में बैठक के बाद अब्रामोविच समेत तीन लोगों में अजीब से लक्षण दिखाई दिए।

Ukraine Russia War: कहीं ऐसा तो नहीं है कि यूक्रेन में केमिकल अटैक का दौर शुरू हो चुका है। जो रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) और उनके करीबियों को महसूस हो रहा है वो अगर केमिकल अटैक का असर है तो इसे इस जंग में नए अध्याय के तौर पर लिखा जाएगा। आपको बता दें कि मार्च की शुरुआत में यूक्रेन के शांति वार्ताकारों के साथ राजधानी कीव में बैठक करने आए थे। अब्रामोविच रूसी नागरिक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन पर और यूक्रेनी वार्ताकारों के ऊपर पॉयज़न अटैक हुआ। जिसके बाद अब्रामोविच समेत तीन लोगों को शरीर में दर्द, लाल आंखें और चेहरों और हाथ की स्किन का छूटना जैसी शिकायत देखी गई।

Ukraine Russia Conflict: रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में शामिल तीनों लोगों ने मॉस्‍को में बैठे कट्टरपंथियों पर केमिकल हमला करने का आरोप लगाया है। दरअसल ये कट्टरपंथी नहीं चाहते कि जंग खत्‍म हो, इसलिए वो शांति वार्ता को पूरी तरह से नाकाम बनाना चाहते हैं। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने रूस को चेतावनी दी थी कि अगर वो परमाणु हमला करता है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

    follow google newsfollow whatsapp