Ukraine Russia News: आखिरकार आ ही गई रूस-यूक्रेन जंग के ख़त्म होने की तारीख! क्या अब दुनिया चैन की सांस ले सकेगी?

आखिरकार आ ही गई रूस-यूक्रेन जंग के ख़त्म होने की तारीख! क्या अब दुनिया चैन की सांस ले सकेगी? russia ukraine war will end by 9 may, Read crime news Hindi, crime story and video Crime Tak.

CrimeTak

25 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

Ukraine Russia Conflict: रूस यूक्रेन में चल रही है अपनी जंग को खत्म कर सकता है रूस, सैन्य स्टाफ को मिली जानकारी के मुताबिक अब रूस इस जंग को और लंबा नहीं खींचना चाहता है। रूसी सैन्य अधिकारियों को जंग 9 मई तक खत्म करने का अल्टीमेटम दे दिया गया। KyivIndependent ने ट्वीट किया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ की खुफिया जानकारी के अनुसार, रूसी सैनिकों को बताया जा रहा है कि युद्ध 9 मई तक समाप्त हो जाना चाहिए।

Ukraine Russia: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को एक महीना हो चुका है, जंग में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं, लाखों लोगों ने अपना देश छोड़ दिया है और शरणार्थी की जिंदगी बिताने को मजबूर हैं। यूक्रेन की लोकपाल ल्यूडमिला डेनिसोवा ने दावा किया कि रूस 84,000 बच्चों सहित 4,02,000 यूक्रेनियों को उनकी मर्जी के खिलाफ अपने देश ले गया है।

Ukraine Russia War: हालांकि यूक्रेनी राष्‍ट्रपति के चीफ ऑफ स्‍टाफ के सलाहकार ओलेक्‍सी एरेस्‍टोविच का बयान चौंकाने वाला है, उनका कहना है फिलहाल अभी युद्ध के रुकने की उम्‍मीद नहीं है। उन्‍होंने कहा, ‘हम सड़क पर मौजूद एक कांटे पर खड़े हैं, जहां या तो जल्‍द से जल्‍द शांति समझौता होगा और सेनाएं अपने कदम पीछे खींच लेंगी. या फिर मिलकर सबकुछ मिटा दिया जाएगा. अगर एक बार शांति समझौता होता है तो भी अगले एक साल तक छोटी-मोटी तकरार की आशंका बनी रहेगी।’

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी को जंग शुरू हुई थी जब रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने स्‍पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्‍च किया था। ये जंग आज 30वें दिन भी जारी है।

    follow google newsfollow whatsapp