Russia Ukraine war: अब तक 56 दिनों बाद यूक्रेन की ज़मीन पर नज़र आया ‘दीवार’ फिल्म का ये ‘सीन’

एक मोबाइल ने रोक ली बुलेट, गोली मोबाइल तक का सीना नहीं चीर सकी, यूक्रेन की ज़मीन पर दिखा दीवार फिल्म का सीन, Russia Ukraine War How a mobile phone stopped a bullet and saved a Ukraine soldier's life

CrimeTak

20 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:17 PM)

follow google news

Russia - Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध में अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार उतरी ज़मीन पर। ये सुनकर जितना अजीब लग रहा है असलियत जानने के बाद मुमकिन है कि इससे भी ज़्यादा अजीब लगे। असल में दीवार फिल्म में एक सीन है कि अमिताभ बच्चन के पास बिल्ला नंबर 786 उसे दो बार मौत के पंजे में फंसने से बचाता है। या यूं भी कह सकते हैं कि मौत उस पर धावा तो बोलती है लेकिन बिल्ला नंबर 786 को देखकर लौट जाती है।

अब ये बिल्ला नंबर 786 तो यूक्रेन की ज़मीन पर तो था नहीं मगर उस बिल्ला की जगह था स्मार्टफ़ोन। और उस फोन ने ठीक उसी तरह एक यूक्रेन के सैनिक की ज़िंदगी बचाई जिस तरह से दीवार फिल्म में बिल्ला नंबर 786 अमिताभ बच्चन की जान बचाता है।

Russia - Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के 56 दिन गुज़र चुके हैं। और अब तक 56 दिनों में यूक्रेन के एक सैनिक ने जंग के मैदान में चमत्कार होते हुए भी देखा। और मुंबई फिल्म स्टाइल में कहें तो दीवार फिल्म का बिल्ला नंबर 786 शक्ल बदलकर यूक्रेन की ज़मीन पर जा पहुँचा और एक फौजी की ज़िंदगी बचा ली।

यूक्रेन में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सैनिक की ज़िंदगी एक मोबाइल फोन से बचने का क़िस्सा दिखाया जा रहा है। वायरल वीडियो के मुताबिक रूसी हमले के दौरान चारो तरफ से बरस रही गोलियों के बीच एक यूक्रेनी फौजी फंस गया था। इसी बीच एक गोली उसके सीने पर लगी और वो नीचे गिर पड़ा। मगर वो गोली अपनी मंज़िल से पहले ही मोबाइल में ही अटक गई।

Russia - Ukraine War: 30 सेकेंड के इस वीडियो ने दुनिया को अलग तरह का मसाला दे दिया है। इस वीडियो में यूक्रेन के दो सैनिक आपस में बात कर रहे हैं। और एक सैनिक दूसरे को अपने स्मार्टफ़ोन में फंसी हुई एक गोली दिखा रहा है जिसका एक सिरा फोन में धंसा हुआ है जबकि दूसरा फोन से बाहर निकला हुआ है।

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों वो सैनिक कह रहा है कि ये फोन उसके लिए किसी कवच का काम कर गया वर्ना वो ज़िंदा न रहता। उस मोबाइल फोन ने ही उसकी ज़िंदगी बचा ली। क्योंकि 7.62 mm की गोली उस फोन की बैटरी और चादर को पार नहीं कर सकी और सीने में उतरने से पहले ही स्मार्टफोन में उलझ गई।

Russia - Ukraine War: सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा रखी है। अब तो इस वीडियो के आधार पर रील और मीम्स तक बनने लगे हैं। इस घटना ने दुनिया भर के क्रिएटिव लोगों को अपने अपने हिसाब से कहानी गढ़ने का एक नया मौका और एक नया प्लॉट दे दिया है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अब इस छोटे से क़िस्से को लेकर लम्बी चौड़ी कहानी का ताना बाना बुनने के लिए बैठ गए हैं।

इसी बीच एक मीम भी बड़ा वायरल हो रहा है कि अगर ये नोकिया का फोन होता तो शायद गोली खाने के बाद भी ज़िंदा रहता और वो सैनिक अपनी मां को उसी फोन से अपनी सलामती की खबर दे रहा होता। जबकि दक्षिण भारत की तरफ एक मीम फैशन में आ गया है कि फोन नोकिया का है और जैसे ही गोली उस पर लगी वो गोली फोन से टकराने के बाद पलट गई और वापस उसी को जा लगी जिसने गोली मारी थी।

    follow google newsfollow whatsapp