MLA watching porn: आमतौर पर पोर्न फिल्म देखने का जब भी मामला सामने आता है तो हंगामा होता ही है। और सबसे ताजा मामला सामने आया त्रिपुरा विधान सभा से। क्योंकि यहां तमाम विधायक BJP के एक विधायक जादब लाल नाथ के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। क्योंकि तीन साल पहले विधानसभा सत्र के दौरान उन्हें कथित तौर पोर्न फिल्म देखते पाया गया था। मामला तब ज्यादा गर्म हो गया जब इस मामले को लेकर विधान सभा में एक महिला विधायक तो विधानसभा अधिकारियों की मेज पर चढ़ गई। और उसके बाद तमाम विरोध कर रहे विधायक उसी मेज को थपथपाकर शोर मचाने लगे।
सदन में MLA देख रहे थे पोर्न फिल्म, इस मुद्दे को लेकर त्रिपुरा विधान सभा में हुआ जमकर हंगामा, मेज पर चढ़ी महिला विधायक
mla watching porn: त्रिपुरा विधान सभा में एक विधायक के पोर्न फिल्म देखने वाले मामले को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष के विधायक आरोपी सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे।
ADVERTISEMENT
पोर्न देखते पकड़े गए थे बीजेपी विधायक
10 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 10 2023 3:05 PM)
विधान सभा अध्यक्ष ने लिया एक्शन
ADVERTISEMENT
विधानसभा में मौजूद ज्यादा विधायक जादब लाल नाथ को निलंबित करने की मांग पर जोर देने लगे। साथ ही विधायकों ने विधान सभा में पोर्न देखने का मुद्दा सदन में उठाकर उस पर बहस कराने की मांग करने लगे। सोशल मीडिया में छाए वीडियो के मुताबिक टिपरा मोथा पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने इस कदर हंगामा और नारेबाजी की कि उनके खिलाफ विधान सभा अध्यक्ष को एक्शन लेना पड़ा।
BJP के विधायक देख रहे थे पोर्न
त्रिपुरा विधान सभा में सदन का पहला दिन था और उसकी शुरू आत होते ही सदन में बीजेपी विधायक और टिपरा मोथा के विधायक जमकर हंगामा करने लगे। टिपरा मोथा के विधायक अनिमेष देबबर्मा ने भारतीय जानता पार्टी के जादब लाल नाथ के खिलाफ चर्चा की बात कही। इसी के बाद हंगामा खड़ा हो गया। जादब लाल नाथ को साल 2020 में कई विधायकों ने पोर्न फिल्म देखते हुए देख लिया था।
मेज पर चढ़कर नारेबाजी
इस बात का विरोध कर रहे सदस्यों का कहना है कि इस मामले में सदन में बात होनी चाहिए। इसके साथ साथ विधान सभा अध्यक्ष ने चर्चा के लिए कुछ और मुद्दों को उठाया। इसी के बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा और शोर शराबा बढ़ा कि कुछ विधायक मेज पर चढ़कर नारे बाजी करने लगे। महिला विधायक के मेज पर चढ़कर नारे बाजी करने और फिर मेज से उतरते ही उसे महिला मार्शलों के अपने कब्जे में करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।
बीजेपी विधायक की दलील
हालांकि मामला 2020 का है। उस वक़्त BJP के विधायक जादब लाल नाथ को विधान सभा के भीतर पोर्न फिल्म देखते हुए कुछ विधायकों ने पकड़ लिया था। हालांकि इस सिलसिले में जादब लाल नाथ ने अपनी सफाई में कहा था कि मुझे मालूम है कि सदन में मोबाइल का इस्तेमाल करना मना है। लेकिन मेरे पास बार बार कॉल आ रही थी, तब मैंने यही सोच कर कॉल उठा ली कि कहीं वो कॉल ज़्यादा जरूरी तो नहीं। उसके बाद उनके फोन पर अचानक अश्लील वीडियो आने लगे। इसके बाद मैंने फोन बंद कर दिए।
विधानसभा अध्यक्ष का तर्क
इस बारे में त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो जाती हैं, लेकिन सच्चाई और तथ्यों का पता लगाए बगैर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। और सबसे बड़ी बात ये है कि इस सिलसिले में कोई लिखित शिकायत भी नहीं मिली।
सदन से वॉकआउट
इसी बीच विधान सभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन, टिपरा मेथा के बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीब देबबर्मा को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया इसके बाद विपक्ष के तमाम विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
ADVERTISEMENT