Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा सिंह को भोजपुरी क्वीन माना जाता है। ऐसा कहा भी जाता है कि अक्षरा जहां कहीं भी अपनी अदा और हुनर के साथ पहुँचती हैं वहां देखने वाले लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब हो जाते हैं। इसी बीच यही भोजपुरी क्वीन दाऊद नगर में पहुँची तो लोग उनके दीदार के लिए दीवाने हो गए और इस कदर बेकाबू हुए कि उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इवेंट में भीड़ हो गई बेकाबू, चल गए पत्थर, तब पुलिस ने भांजी लाठी
public pelted stones bhojpuri actress: भोजपुरी की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के एक इवेंट में बवाल कुछ इस कदर हुआ कि पुलिस ने लाठी भांजी और पब्लिक ने पत्थर चलाए।
ADVERTISEMENT
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के इवेंट में चले पत्थर
18 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 18 2024 11:40 AM)
अक्षरा सिंह के इवेंट में मचा बवाल
ADVERTISEMENT
सच कहा जाए तो अक्षरा सिंह का ये कोई पहला ऐसा कार्यक्रम नहीं है जहां बवाल हुआ। अक्सर यही देखा जाता है कि जहां भी अक्षरा सिंह के जाने का कार्यक्रम होता है, बवाल होना तय होता है। ये वाकया 17 जनवरी का है, जब एक्ट्रेस बिहार के औरंगाबाद के दाऊद नगर की एक दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा होने के लिए पहुँची थीं।
मामला पत्थरबाजी तक जा पहुँचा
अक्षरा सिंह की एक झलक पाने को बेताब भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और मामला पत्थरबाजी तक जा पहुँचा। तब भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को एक्शन में आना पड़ा। पुलिसके एक्शन में आते ही पब्लिक भी भड़क उठी और पथराव पर उतारू हो गई। पुलिस ने हंगामे को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन मामला संभल नहीं पाया। देखते ही देखते चारो तरफ अफरा तफरी मच गई और पथराव में कई पुलिसवाले घायल हो गए।
एक झलक पाने को बेताब हुई भीड़
असल में भोजपुरी एक्ट्रेस के आने की खबर वहां के लोकल अखबारों में छपे बड़े बड़े इश्तेहारों के जरिए लोगों तक पहुँच गई। एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आने वाली है ये खबर जैसे ही फैली तो कार्यक्रम में बेतहाशा भीड़ जा पहुँची। उम्मीद से ज़्यादा लोगों के पहुँचने से पुलिस को किसी बवाल के होने का अंदेशा तो हो गया, लेकिन उम्मीद से बहुत पहले ही बवाल भी शुरू हो गया। पुलिस के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। भीड़ अक्षरा सिंह की झलक पाने के लिए टूट पड़ी। इसी बीच अक्षरा ने भी कार्यक्रम में पहुँचकर कुछ गाने गाए और थोड़ा थिरक भी गई...बस फिर क्या था भीड़ बेकाबू हो गई। इवेंट में अक्षरा की आवाज का जादू कुछ इस कदर चढ़ा कि लोगों ने बवाल काट दिया।
पुलिस ने एक्ट्रेस को ऐसे भीड़ से बचाया
जैसे ही बवाल हुआ और पत्थरबाजी शुरू हुई पुलिस और आयोजकों ने अक्षरा को भीड़ से बचाकर जैसे तैसे उसे वहां से दूर हटाया और पटना के लिए रवाना कर दिया। बाद में पुलिस ने बताया कि अक्षरा कार्यक्रम में काफी देर से पहुँची थी जिससे वहां मौजूद भीड़ बेसब्र हो कर बवाल करने पर उतारू हो गई।
अभी तक कोई एफआईआर नहीं
लेकिन जैसे ही पुलिस एक्शन में आई भगदड़ मच गई। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर नहीं लिखी गई है। लेकिन पुलिस के मुताबिक इस मामले में एफआईआर भी लिखी जाएगी। बकौल पुलिस इस बवाल के दौरान कई पुलिसवालों को भी चोट आई है। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इस पूरे मामले में अक्षरा सिंह ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
ADVERTISEMENT