कुछ दिन पहले हुई थी पिता की हत्या, अब गवाही देने घर आए फौजी बेटे का मर्डर, 4 दिन में होनी थी पेशी

Murder News: रोहतक में पिता की हत्या के गवाह फौजी बेटे की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

फौजी की गोली मारकर हत्या

फौजी की गोली मारकर हत्या

08 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 8 2023 5:35 PM)

follow google news

Murder News: रोहतक में पिता की हत्या के गवाह फौजी बेटे की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सिपाही मोहित हुडा के रूप में हुई, जो तीन साल पहले राजपूत राइफल्स में क्लर्क के रूप में सेना में शामिल हुआ था और वर्तमान में 10 साल की छुट्टी पर था। इतना ही नहीं 16 जून 2020 को उनके पिता भूप सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

फौजी की गोली मारकर हत्या

मृतक मोहित के परिजनों ने गांव के ही युवक संदीप पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस जांच में हत्याकांड में पुरानी दुश्मनी की बात सामने आई है. मृतक का भाई भी सेना में जवान है, दोनों भाई सेना में कार्यरत थे. पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 पिता की हत्या के गवाह बने फौजी बेटा

चमरिया गांव के रहने वाले मोहित तीन साल पहले सेना की राजपूत राइफल्स में क्लर्क के पद पर भर्ती हुए थे, जो फिलहाल यूपी के बरेली में कार्यरत थे और फिलहाल छुट्टी पर थे. मोहित 16 जून को पिता भूप सिंह की हत्या के मामले में गवाह था और उसे तीन-चार दिन बाद कोर्ट में गवाही देनी थी. आज सुबह जब वह टहलने के लिए निकला तो सरकारी स्कूल के पास तीन बाइक सवारों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. हत्या की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.

सदर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गये थे और जांच के लिए सरकारी टीम को भी मौके पर बुलाया गया था. फिलहाल मृतक मोहित के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. वह सेना में नौकरी करता था जिसकी पोस्टिंग यूपी के बरेली में थी. मृतक के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले संदीप पर हत्या का आरोप लगाया है और हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. क्योंकि मोहित 16 जून 2020 को हुई पिता की हत्या के मामले में गवाह था और दो-तीन दिन बाद कोर्ट में गवाही होनी थी. हत्या की वजह यही मानी जा रही है और जल्द ही संदीप को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp