मोहित बब्बर, अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Rishabh Pant car accident: रोडवेज की बस से टकरा सकती थी कार, बाल-बाल बची
Rishabh Pant car accident: ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
ADVERTISEMENT
30 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
Rishabh Pant car accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ था, उस वक्त एक ड्राइवर ने जो काम किया, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। दरअसल, ड्राइवर ने सबसे पहले बस रोककर ऋषभ पंत को कार से दूर किया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लेकिन एक और बात सच है, वो आपको बताते है।
ADVERTISEMENT
कार घुस सकती थी बस के अंदर!
सुशील कुमार ने कहा, 'मैंने देखा दिल्ली की तरफ से कार आई और करीब 60-70 की स्पीड में डिवाइडर से टकरा गई। टकराने के बाद कार हरिद्वार वाली लाइन पर आ गई। लगा कि बस भी टकरा जाएगी। हम किसी को बचा ही नहीं सकेंगे, क्योंकि मेरे पास 50 मीटर का ही फासला था। मैंने तुरंत सर्विस लाइन से हटाकर गाड़ी फर्स्ट लाइन में डाल दी। वो गाड़ी सेंकड लाइन में निकल गई। मेरी गाड़ी 50-60 की स्पीड में थी। मैंने तुरंत ब्रेक लगाया और खिड़की साइड से कूदकर गया।'
सुशील कुमार ने बताया, 'मैंने देखा उस आदमी (ऋषभ पंत) को। वो जमीन पर पड़ा था। मुझे लगा वो बचेगा ही नहीं। कार में चिंगारियां निकल रही थीं। उसके पास ही वो (पंत) पड़ा था। हमने उसे उठाया और कार से दूर किया। मैंने उससे पूछा - कोई और है कार के अंदर। वो बोला मैं अकेला ही था। फिर उसी ने बताया कि मैं ऋषभ पंत हूं। मैं क्रिकेट के बारे में इतना जानता नहीं। उसे साइड में खड़ा किया। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, तो हमने अपनी चादर में उसे लपेट दिया।'
ADVERTISEMENT