Rishabh Pant Accident: 30 दिसंबर को तड़के दिल्ली से रुड़की के रास्ते में जिस कार हादसे की खबर ने सुर्खियों को संगीन और संजीदा बना दिया था वो क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के एक्सीडेंट की खबर थी।
एक्सीडेंट में ऋषभ पंत की जान बचाने वाली कार की क़ीमत 1.2 करोड़, सेफ्टी फीचर्स की भरमार है
Rishabh Pant Accident: जिस मर्सिडीज कार पर सवार होकर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, उस कार की कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपये है, और ये जर्मन कार अपने सिक्योरिटी फीचर्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
ADVERTISEMENT
30 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
और इस हादसे की जब तस्वीरें सामने आईं तो हरेक के जेहन में बस यही सवाल था कि आखिर इस हादसे में ऋषभ पंत जिस तरह से मौत को चकमा देकर बच निकले वो किसी चमत्कार से कम नहीं है। जिस किसी ने इस एक्सीडेंट के वीडियो को देखा वो हैरान हुए बिना नहीं रहा, क्योंकि उन हालात में किसी भी कार का ऐसा ही या फिर इससे बुरा हाल हो सकता है।
ADVERTISEMENT
जल्दी ही ये बात सामने आ गई कि ऋषभ जिस कार पर सवार थे वो कार मर्सिडीज़ बेंज AMG GLE 43 कूपे थी। जो इस हादसे के बाद जलकर पूरी तरह से राख हो गई।
और कार की हालत को देखने के बाद हरेक को ऋषभ पंत को लगी चोट को देखकर ताज्जुब ही हो रहा है। यानी एक जुबान में ये भी कहा जा सकता है कि इतने बड़े हादसे में ऋषभ पंत को सिर्फ खरोंच ही लगी है।
Rishabh Pant Accident: यानी ऋषभ पंत की हालत के बाद अब बहस का रुख उस कार की तरफ हो गया कि अगर कोई और कार होती तो शायद तस्वीरें कुछ और ही हो सकती थी।
ऋषभ पंत जिस कार को ड्राइव करके दिल्ली से रुड़की पहुँचकर अपनी मां और बहन को सरप्राइज देना चाहते थे कि उस कार की कीमत एक करोड़ 20 लाख से ज़्यादा की है। और जैसा की बाजार में मशहूर है कि जर्मन कारें अपने सेफ्टी फीचर्स के लिए सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध होती हैं।
मीडिया के जरिए सामने आई रिपोर्ट पर यकीन किया जाए तो हादसे के वक़्त कार की रफ्तार काफी ज़्यादा थी। कार के बारे में बताया जा रहा है कि मर्सिडीज की ये SUV गाड़ी बेहद सुरक्षित मानी जाती है। इस कार में ABS ब्रेक असिस्टेंट, सेंट्रल लॉक, पॉवर डोर लॉक मल्टीपल एयरबैग सिस्टम , सीट बेल्ट वॉर्निंग, साइड इम्पेक्ट बीम्स, साइड इंपेक्ट बीम्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशल मॉनिटरिंग, वीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल क्रैश सेंसर समेत कई खूबियां थी।
Rishabh Pant Accident: जिस मर्सिडीज बेंज SUV कार को ऋषभ चला रहे थे उसका पेट्रोल इंजन 2996 सीसी का था। नौ स्पीड वाली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली इस SUV की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है। लेकिन हादसे के वक़्त इस फाइव सीटर कार की स्पीड सौ किलोमीटर प्रति घंटा से ज़्यादा बताई जा रही है।
कुछ महीनों पुरानी बात है जब महाराष्ट्र में एक कार हादसे में हिन्दुस्तान के जाने माने बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की भी मौत हो गई थी। और ये अजीब इत्तेफाक है कि साइरस मिस्त्री भी हादसे के वक़्त मर्सिडीज़ बेंज पर सवार थे। और उस वक़्त भी कार डिवाइडर से टकराई थी।
ADVERTISEMENT