...अगर रेनू का भाई पटना से नोएडा नहीं आता तो शायद आरोपी शव को ठिकाने लगा देता, ऐसे फेल हुई प्लानिंग?

Renu Sinha Murder : नोएडा में हुई महिला वकील की हत्या को लेकर कई खुलासे हुए हैं।

Noida Lawyer Renu Sinha Murder

Noida Lawyer Renu Sinha Murder

11 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 11 2023 5:30 PM)

follow google news

हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Noida Lawyer Renu Sinha Murder : नोएडा में हुई महिला वकील की हत्या को लेकर कई खुलासे हुए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी कोठी बेचकर लंदन शिफ्ट होना चाहता था, लेकिन अधिवक्ता पत्नी कोठी बेचने का विरोध करती थी। जांच में ये भी बात सामने आई है कि अगर रेनू का भाई पटना से नोएडा नहीं आता तो शायद आरोपी अपनी प्लानिंग में सफल हो जाता। दरअसल,आरोपी शव को देर रात ठिकाने लगाने की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन आखिर वक्त में उसकी प्लानिंग फेल हो गई।

...रेनू ने फोन नहीं उठाया तो भाई पटना से नोएडा आ गया

कोठी को बेचने को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। ये बात रेनू ने अपने मायकेवालों को बताई थी। इस बीच उनका भाई पिछले दो दिनों से रेनू को फोन कर रहा था। जब दो दिनों तक फोन नहीं उठा तब मायके वालों को किसी अनहोनी का शक हुआ। ऐसी स्थिति में रेनू का भाई पटना से नोएडा आ गया। इसके बाद जब वो घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद था। रेनू के भाई ने रविवार सुबह ही पुलिस को जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने सुबह रिएक्ट नहीं किया। लेकिन जब पुलिस पर दबाव पड़ने लगा, तब जाकर शाम सात बजे के करीब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद मामले का खुलासा हुआ।

रात में लाश को ठिकाने लगाने का था मकसद ... लेकिन ऐसे फेल हुई प्लानिंग

जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी ने रविवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास ही रेनू का कत्ल किया। इसके बाद उसका मकसद रविवार रात को ही लाश को ठिकाने लगाने का था, लेकिन इस बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और डर के मारे वो स्टोर रूम में छिप गया। नितिन ने हत्या के बाद डीलर से घर में मीटिंग की। इसके साथ साथ वो कई सबूत मिटाते जा रहा था। उसने सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब कर दिया था। उसने करीब 10 बजे रेनू की हत्या कर दी थी। इसके बाद करीब 8-9 घंटों तक वो घर में ही रहा और रात का इंतजार करने लगा। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी सारी प्लानिंग फेल हो गई।

एक ही मकान में अलग-अलग रहते थे पति-पत्नी

जांच में पता चला है कि दोनों का बेटा अमेरिका में रहता है, जो साल में एक या दो बार ही भारत आता है। रेनू के भाई ने आरोप लगाया कि उनका जीजा नितिन बहन को परेशान करता था। उसने अपने जीजा पर ही हत्या की आशंका जताई थी। बताया जाता है कि एक ही मकान में रहकर भी पति-पत्नी अलग रहते थे। बेटा जब आता था तो वह पिता से कम ही बात करता था। बहरहाल, पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। 

    follow google newsfollow whatsapp