छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से तीन बार विधायक रहे, पूर्व मंत्री, भाजपा के क़द्दावर नेता राजिंदर पाल सिंह भाटिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना रविवार शाम की है जब नेता राजनांदगाँव ज़िले में मौजूद अपने आवास पर लटके हुए पाए गए. सनसनीख़ेज़ वारदात के बाद भाटिया के चाहने वाले और प्रशंसकों में मानो हड़कंप मच गया. हालाँकि पहली नज़र में पुलिस ने मामले को आत्महत्या की घटना बताया है.
भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री की संदिग्ध हालत में मौत, फंदे से लटकी मिली लाश
Renowned BJP leader found dead in suspicious conditions
ADVERTISEMENT
20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
72 साल के पूर्व विधायक भाटिया शाम को अपने कमरे में लटके हुए पाए जिसके बाद पुलिस को सुचित किया गया. घटना स्थल पर पहुँच पुलिस के भी पेरो तले ज़मीन खिसक गई जब अचानक उन्होंने इस हालत क़द्दावर नेता को देखा. बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए नज़दीकी अस्पताल में भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
फ़िलहाल पुलिस को मौक़ा ए वारदात से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. जिसके बाद से ही लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है ताकि मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके.
आपको बता दें की भाजपा नेता इस साल मार्च में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. हालाँकि कोरोनावायरस से ठीक होने के बाद भी वो लगातार कमजोरी का सामना कर रहे थे. भाटिया मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार में वाणिज्य व उघोग मंत्री रहे थे.
साथ ही वे कई बार समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ बयानों को लेकर भी विवादो में रहे थे. साल 2013 में जब उन्हें विधानसभा टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी के ख़िलाफ़ विद्रोह भी किया था. बाद में वे फिर पार्टी में शामिल हो गए थे.
भाटिया की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी.
ADVERTISEMENT