Reasi Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हुए हैं। इसको लेकर NIA की एक टीम जांच के लिए जम्मू से रवाना हो गई है।
NIA करेगा रियासी आतंकी हमले की जांच, Helicopter के जरिए चलाया गया सर्च ऑपरेशन, देखें वीडियो
Reasi Terrorist Attack NIA Probe: जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले में तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हुए हैं। इसको लेकर NIA की एक टीम जांच के लिए जम्मू से रवाना हो गई है।
ADVERTISEMENT
10 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 10 2024 11:16 AM)
ADVERTISEMENT
अब जानकारी आ रही है कि गृह मंत्रालय ने इस आतंकी हमले की जांच NIA को सौंप दी है। जम्मू कश्मीर में रियासी हमले की जांच के लिए NIA की टीम रवाना हो गई है। इससे पहले एक वीडियो भी सामने आई है, जो हमले से कुछ वक्त पहले की बताई जा रही है।
साथ-साथ Helicopter के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसकी वीडियो भी सामने आई है। ये हो सकता है कि रियासी की पहाड़ियों में बस अटैक में शामिल आतंकी छिपे हो।
NIA की टीम रवाना
NIA के एसपी लेवल के अधिकारी स्पॉट पर पहुंचकर जांच करेंगे। साथ-साथ NIA की फोरेंसिक टीम को भी स्पॉट पर भेजा जा रहा है। जम्मू संभाग के रियासी जिले के शिवखोड़ी धाम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पर रविवार को आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था।
सड़क के बीचों बीच खड़े होकर छह से सात आतंकवादियों ने पहले बस चालक पर और फिर उसमें सवार श्रद्धालुओं पर गोलीबारी की। वो काफी देर तक फायरिंग करते रहे। सूत्रों के मुताबिक सारे हमलावर नकाबपोश थे। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम को करीब छह बजकर 10 मिनट बजे रियासी जिले के पौनी इलाके में आतंकवादियों ने एक तीर्थयात्रियों से भरी बस को निशाना बनाया था।
ADVERTISEMENT