VIRAL VIDEO REALITY : क्या राखी सावंत ने हिजाब पहनने का समर्थन किया ?
क्या राखी सावंत ने हिजाब पहनने का समर्थन किया, राखी सावंत की एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, Do read latest crime stories in Hindi, Hijab controversy and वायरल वीडियो on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
23 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
REALITY OF VIRAL VIDEO RAKHI SAWANT : सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस राखी सावंत की हिजाब पहने हुए फोटो वायरल हो रही है। ये दावा किया जा रहा है कि राखी सावंत ने हिजाब पहनने की तरफदारी की है। यूजर्स ने 14 फरवरी को फोटो शेयर कर लिखा - राखी सावंत जैसी कलाकार भी हिजाब के समर्थन में आ गयी है। ईश्वर हर सच्चे मोमिन के घर राखी सावंत जैसी होनहार बेटी पैदा करे।
ADVERTISEMENT
एक वेबसाइट के मुताबिक, एक्ट्रेस राखी सावंत जिम में हिजाब पहनकर पहुंची थी। राखी सावंत का ये वीडियो 30 अगस्त 2021 का है। वहीं, ये वीडियो भी खबर के साथ वेबसाइट पर 31 अगस्त 2021 को पब्लिश हुआ था।
COURTESY - VIRAL BOLLYWOOD YOU TUBE CHANNEL (ABOVE YOU TUBE VIDEO )
राखी सावंत के हिजाब अवतार का वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। चैनल पर मौजूद राखी सावंत का ये वीडियो 30 अगस्त 2021 को अपलोड हुआ था।
साफ है कि सोशल मीडिया पर राखी सावंत की वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।
ADVERTISEMENT