Honey singh alleges death threat from goldy brar: मैं सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के अंजाम की वजह से बेहद डरा हुआ हूं, मेरे साथ साथ मेरा परिवार भी डर गया है। समझ में नहीं आ रहा कहां जाकर छुप जाऊं, हालांकि पुलिस कमिश्नर से मिला और उन्हें पूरी बात बताई, लेकिन डर है कि जाता ही नहीं, ये शब्द हैं शब्दों से जादू बिखेरने वाले और अपने गीतों से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले यो यो हनी सिंह के।
हनी सिंह ने कहा गोल्डी बराड़ की धमकी ने बुरी तरह से डरा दिया हमें, वॉयस नोट में मांगी 50 लाख की फिरौती भी
rapper honey singh alleges death threat । जाने माने मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह को गोल्डी बराड़ ने वॉयस नोट भेजकर जान से मारने की धमकी देने के अलावा 50 लाख की फिरौती भी मांगी है।
ADVERTISEMENT
गोल्डी बराड से धमकी मिलने के बाद हनी सिंह के चेहरे का रंग ही उड़ गया
22 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 22 2023 9:05 AM)
ADVERTISEMENT
असल में मशहूर पंजाबी रैपर और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) को जान से मारने की धमकी मिली है और ये धमकी दी है गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथी और कनाडा में बैठकर हिन्दुस्तान में अपना गैंग चलाने वाला नामी बदमाश गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने। मजे की बात ये है कि गोल्डी बराड़ ने ये धमकी लिखकर नहीं बल्कि बोलकर दी है। उसने वॉयस नोट (Voice Note) के जरिए गोल्डी बराड़ को जान से मारने की धमकी भेजी है।
इस धमकी भरे नोट के मिलने के बाद गोल्डी बराड़ सीधे दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर जा पहुँचे। हरदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और उन्हें धमकी भरे वॉयस नोट के बारे में बताकर खुद की सुरक्षा की मांग की है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हनी सिंह ने कहा है कि वो उस वक्त अमेरिका में थे जब उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा को धमकी भरी कॉल आई। और उस कॉल में मुझे जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं उस कॉल में 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई। मीडिया को हनी सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने जो जो साक्ष्य और सबूत मांगे और जो कुछ भी मेरे पास था सब कुछ दे दिया है।
दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वो इस बारे में जल्द ही कुछ ऐसा करेंगे जिससे राहत मिल सके। मीडिया से ही बात चीत में पंजाबी रैपर ने कहा कि वो बहुत डरे हुए हैं और उनका परिवार भी डरा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा दोनों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और वॉयस मैसेज आए जिसमें धमकी भरी बाते हैं। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया था।
गौर करने वाली बात ये है कि हनी सिंह को गोल्डी बराड़ की तरफसे धमकी सिद्धू मूसेवाला मर्डर के पूरे एक साल बाद मिली है।
29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला का मानसा के पास जवाहरके गांव के पास एक शूटआउट में मर्डर कर दिया गया था। सिद्धू को भी काफी अरसे से धमकी दी जा रही थी। और सिद्धू मूसेवाला को मारने की साज़िश जेल में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई ने रची थी और उसे अंजाम तक पहुँचाने का काम किया था गोल्डी बराड़ ने जो इस वक़्त भारत से दूर सात समंदर पार कनाडा में बैठा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद खुद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।
ADVERTISEMENT