Rape News: महंगे मोबाइल के लिेए चाहिए थे पैसे तो लड़की को फंसा कर दोस्तों को सौंपा

Rape News: गाजीपुर से वाराणसी ले जाकर किया रेप, पोल खुलने के डर से लड़की को गंगा में फेंका

Social Media

Social Media

15 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 15 2023 12:24 PM)

follow google news

Rape News: गाज़ीपुर (Ghazipur) में हैवानियत के एक मामले में सैदपुर पुलिस ने चार नाबालिगों सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। घटना 5 मार्च 2023 की है, जिसमें 12 मार्च को सूचना मिलने पर 14 मार्च को पुलिस ने सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुष्कर्म (Crime Against Women) के इस गम्भीर प्रकरण में पुलिस अधिकारी ओमवीर सिंह ने जो घटना बताई वो दिल को दहला देने वाली है. महंगे मोबाइल के शौक में आज कल के युवा किस स्तर तक गिर सकते हैं इसकी नजीर भी सामने आई है। एसपी गाज़ीपुर के अनुसार घटना कुछ इस प्रकार है कि मकान में काम कर रहे मजदूर के बीमार पड़ जाने पर, अपने पिता की जगह काम पर आए बाल अपचारी विरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बौरवां थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर,मकान मालकिन के पोती (Minor Girl) को बहला-फुसला लिया और दूसरे बाल अपचारी विजय कुमार के साथ मिलकर उसे कोचिंग जाते समय सैदपुर के ग्राम भटौला के लिंक मार्ग से वाराणसी घूमाने के नाम पर अपनी मोटर साईकिल पर बैठा लिया। दोनों नाबालिग लड़की को चौबेपुर ले गये जहाँ इनके तीन दोस्त, शैलेश देवराम, शिवांश और राहुल दो मोटर साईकिलों से मिले। विरेन्द्र और विजय इन दोनों ने नाबालिका को अपने दोस्तो को सौप कर वापस आ गये। 

Rape News | Social Media

Rape News: शैलेश, शिवांश और राहुल इन तीनो ने नाबालिग लड़की को वाराणसी में ही हाईवे के किनारे एक गेंहूँ के खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार (Rape News) किया और दिन भर उसे वाराणसी (Varanasi) घूमाते रहे। पकड़े जाने से बचने के लिए उसे विश्व सुन्दरी पुल, वाराणसी पर ले जाकर पुल से गंगा नदी में नीचे फेक दिया। नदी में मछली पकड़ रहे मल्लाहो ने उसे बचाकर स्थानीय पुलिस चौकी नगवां को सूचित किया। जहाँ से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया। बालिका के होश में आने पर उसके द्वारा फोन नम्बर बताने पर उसके घर सूचना दी गयी. बालिका को ईलाज के बाद परिजनों की सौंप दिया गया। बालिका के सदमें में होने के कारण और परिजनों द्वारा लोक लज्जा से भी भयभीत होने के कारण विलम्ब से दिनांक 12.03.2023 को 05 आरोपियों को नामजद करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त लिखवाया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ में नाबालिक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने मोबाईल फोन खरीदने के लिए रुपये की जरुरत पड़ने पर अपने तीनों दोस्तो से 20 हजार रु. मिलने की लालच में नाबालिका को उन्हे सौपा था। सभी गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए  न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड जनपद गाजीपुर के आदेश पर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
 

    follow google newsfollow whatsapp