Live Video: रांची के बार में खुलेआम शूटआउट, डीजे की गोली मारकर हत्या

रांची के एक बार में अपराधियों ने सरेआम फायरिंग कर सनसनी पैदा कर दी है. अपराधियों ने बार के डीजे की गोली मार कर हत्या भी कर दी. पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है.

CrimeTak

27 May 2024 (अपडेटेड: May 27 2024 12:03 PM)

follow google news

Ranchi: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात हुई फायरिंग में बार के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात करीब एक बजे चार अपराधी एक्सट्रीम बार में घुस गये और बार के डीजे संदीप उर्फ ​​सैंडी की गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. घायल संदीप को तुरंत रिम्स भेजा गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

सीसीटीवी में कैद फायरिंग की घटना

सोमवार की सुबह-सुबह रांची सिटी डीएसपी वी रमन, चुटिया थाने की पुलिस के साथ एक्सट्रीम बार पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बार के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसी आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.


शराब पीने के बाद हुआ था विवाद

रविवार रात कुछ चार-पांच युवक शराब पी रहे थे, इसी दौरान उनका डीजे संदीप और बार के कुछ अन्य कर्मचारियों से विवाद हो गया. विवाद के बाद झड़प भी हुई लेकिन किसी तरह मामला शांत हो गया. लेकिन कुछ देर बाद बार में शराब पी रहे पांचों युवक वापस आ गये। उस वक्त बार बंद था, डीजे संदीप और अन्य कर्मचारी बार निकल रहे थे, उसी वक्त उन पर हमला हुआ. एक युवक ने बंदूक निकाली और संदीप के सीने पर तान कर सीधे गोली मार दी. इसके बाद उन्होंने बार के अंदर घुसकर कई राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए.

जांच के लिये बनाई एसआईटी

फायरिंग की घटना के बाद रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने गोलीबारी और हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल तीन-चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp