Rakesh Tikait : किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही!

Rakesh Tikait : यहां स्थानीय मीडिया ने हाल ही में के चंद्रशेखर को लेकर स्टिंग किया था। इस वीडियो में चंद्रशेखर ने बस स्ट्राइक के बदले पैसे की मांग की थी। इसके बाद सवाल पूछने के बाद ये घटनाक्रम हुआ।

CrimeTak

30 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

RAKESH TIKKAT : कर्नाटक में बेंगलुरु प्रेस क्लब में किसान नेता राकेश टिकैत पर एक शख्स ने स्याही फेंक दी। जिस वक्त राकेश टिकैत पीसी कर रहे थे, उसी वक्त शख्स ने स्याही फेंकी। बाद में स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया।

कैसे हुआ वाक्या ?

यहां स्थानीय मीडिया ने हाल ही में के चंद्रशेखर को लेकर स्टिंग किया था। इस वीडियो में चंद्रशेखर ने बस स्ट्राइक के बदले पैसे की मांग की थी। इतना ही नहीं उसने राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं का भी जिक्र किया था। जब बेंगलुरु में मीडिया में बातचीत के दौरान राकेश टिकैत से के चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है। चंद्रशेखर फ्रॉड है।' इसके बाद अचानक से चंद्रशेखर के समर्थकों में से एक ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी।

इससे राकेश टिकैत के कार्यक्रम में मौजूद समर्थक भड़क गए। उन्होंने स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया। इसके बाद चंद्रशेखर के समर्थक और राकेश टिकैत के समर्थक आपस में भिड़ गए।

    follow google newsfollow whatsapp