Rajasthan Crime: राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां ससुराल (Domestic Violence) वालों से परेशान होकर महिला ने एक बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया. महिला ने अपने ढाई साल के बेटे को लेकर आत्महत्या (Suicide Attempt) कर ली. जानकारी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मां-बेटों के शव को बरामद किया. बाड़मेर महिला अपराध अनुसंधान अधिकारी राजीव ने बताया कि 23 साल की पुरो की शादी 2018 में रामदेरिया निवासी हनुमान राम के साथ हुई थी और दोनों का एक ढाई साल का बेटा भी था.
Rajasthan Crime: ससुराल वालों से तंग बहू ने अपने ढाई साल के बेटे संग किया सुसाइड
Rajasthan Crime: महिला ने ससुराल वालों से परेशान होकर अपने ढाई साल के बच्चे के साथ की आत्महत्या.
ADVERTISEMENT
Crime News
03 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime: शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले उसे परेशान करते थे और हाल ही में ससुराल वालों ने 5 लाख की भी डिमांड की थी. बेटी के मायके वालों ने पति, सास,ससुर के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों की बॉडी को अंतिम संस्कार ले लिए परिवार वालों को सौंप दिया है. पुलिस की जांच में आगे जो भी दोषी पाया गया उस पर सक्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT