Rajasthan: बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरी, 3 यात्री घायल

राजस्थान में ट्रेन हादसा: बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 11 बोगियां बेपटरी, 3 यात्री घायल

CrimeTak

02 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Rajasthan train: बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज तड़के 3:27 बजे जोधपुर डिवीजन के राजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच पटरी से उतर गए. 

मुख्य जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के बेपटरी होने से 11 बोगियां प्रभावित हुई हैं, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के मुताबिक 3 यात्री घायल ​हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस ट्रेन में 150 स्काउट गाईड के छात्र भी सवार थे, जो पाली में जंबूरी में जा रहे थे. जोधपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर भेजी गई है. सूर्यनगरी एक्सप्रेस के बेपटरी होने की सूचना मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों का इंतजाम किया

    follow google newsfollow whatsapp