Crime News: अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुई नैना कंवल को राजस्थान पुलिस ने किया सस्पेंड

Crime News: अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुई नैना कंवल को राजस्थान पुलिस द्वारा निलंबित किया गया है

Social Media

Social Media

05 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)

follow google news

Crime News: दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा एक अपहरण मामले में राजस्‍थान पुलिस की सबसे खूबसूरत सब इंस्‍पेक्‍टर नैना कंवल (Naina Kanwal) को गिरफ्तार करने के मामले के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. प्रशिक्षु उप निरीक्षक नैना कंवल को राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) मुख्यालय द्वारा निलंबित किया गया है. इस संबंध में शनिवार को आईजी इंटेलिजेंस द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. राजस्थान पुलिस के एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगत्थिर ने बताया कि प्रशिक्षु उप निरीक्षक नैना कंवल हाल कैम्प पांचवी बटालियन आरएसी के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है. विभागीय जांच के चलते इन्हें निलंबित किया गया है. निलंबन काल के दौरान इनका पदस्थापन मुख्यालय सीआईडी विशेष शाखा किया गया है. निलंबित सब इंस्पेक्टर नैना कंवल हरियाणा केसरी हैं और अंतरराष्ट्रीय रेसलर है जो साल 2022 में खेल कोटे से राजस्थान पुलिस में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर बनी थी.


Crime News: दरअसल गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में फरार सुमित नांदल की तलाश में रोहतक में SI नैना कंवल के फ्लैट पर दबिश दी थी. दिल्ली पुलिस को दबिश के दौरान सब इंस्पेक्टर नैना कंवल के पास बिना लाइसेंस की दो पिस्टल मिली जिन्हे पुलिस को देखते ही SI नैना ने फ्लैट की खिड़की से दो नीचे फेंक दी. बाद में पुलिस ने दोनों पिस्टल को जब्त कर अवैध हथियार रखने के चलते सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट में SI नैना के खिलाफ FIR दर्ज कर नैना को गिरफ्तार कर लिया.
 

    follow google newsfollow whatsapp