Rajasthan Crime News: राजस्थान के भिवाड़ी के टपूकडा थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक लोडिंग टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपत्ति और उनकी गर्भवती बेटी की मौत हो गई। थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने मंगलवार को बताया कि झुंडपुरी मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना में मरने वालों की पहचान ज्ञान सिंह (50) उनकी पत्नी गीता (48) और बेटी सुनीता (23) के रूप में हुई है।
राजस्थान में सड़क हादसा, टेंपो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दंपत्ति और उनकी गर्भवती बेटी की मौत
Rajasthan Crime News: राजस्थान के भिवाड़ी के टपूकडा थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक लोडिंग टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपत्ति और उनकी गर्भवती बेटी की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
26 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 26 2023 11:10 PM)
बाइक सवार दंपत्ति और उनकी गर्भवती बेटी की मौत
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि हादसे के समय ज्ञान सिंह परिवार के साथ खेत से वापस लौट रहा था। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि लोडिंग टेंपो को जब्त कर लिया गया है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT