Rajasthan news: जमीनी विवाद में 20 लोगों ने एक ही परिवार पर किया हमला, महिला की मौत

Rajasthan news : जमीनी विवाद में एक महीला की हत्या, कई लोग घायल, 20 लोगों ने मिलकर दिया अंजाम

Crime

Crime

31 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 31 2023 9:55 AM)

follow google news

Rajasthan news (PTI News) : राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कोतवाली थाना क्षेत्र में ज़मीन विवाद को लेकर 20 से अधिक हमलावरों ने एक परिवार पर हमला कर दिया जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को चार पांच कारों में सवार होकर आये 20 से अधिक बदमाशों ने नरेश नामक शख्स के परिवार पर तब हमला किया जब वे अपने घर में सो रहे थे।

थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि हमले में नरेश की बुजुर्ग मां लड्डो बाई (70) की मौत हो गई जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गये।

मुख्य आरोपी की पहचान हिमांशु शर्मा के रूप में हुई।

सैनी ने बताया, ‘‘ प्रारंभिक जांच से पता चला कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है।”

सैनी ने बताया कि इस संबंध में नरेश की ओर से आरोपी हिमांशु शर्मा और अन्य बदमाशों के खिलाफ हमला कर हत्या का मामला दर्ज करवाया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी हिमांशु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।

 

    follow google newsfollow whatsapp