Crime News: राजस्थान (Rajasthan) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक ही घर में एक ही बिस्तर पर मां-बेटे मृत (Death) पाए गए. पड़ोसियों को सब बदबू आई तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने दोनों शव को बरामद किया. ये देखकर पुलिस और पड़ोसियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दोनों ने एक साथ आत्महत्या (Suicide) की या फिर उनकी हत्या की गई, फिलहाल इसका पता नहीं चला.
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर (Badmer) जिले के सिवाना में एक घर मे 4-5 दिन पुराने दो शव पाए गए. मवड़ी गांव के खेत में बने मकान में मां के साथ बेटा रहता था. पिछले 4-5 दिनों से घर के बाहर कोई आया नहीं था तो परिजन पहुंचे. वहां तेज बदबू आने लगी. मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया.
Rajasthan News: पांच दिन से घर में सड़ती रही मां-बेटे की लाश, दरवाजा खोला को चौंक गई पुलिस
Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में एक ही घर में मिले मां-बेटे के शव (Death) , 4-5 दिन पुराने शव हुए बरामद.
ADVERTISEMENT
Crime News
09 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: मां-बेटे का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की पहचान जगदेव के तौर पर हुई है. मां-बेटे दोनों घर में अकेले रहते थे. मां-बेटे का शव 5 दिन पुराना है. बदबू की वजह से घर के अंदर जाना मुश्किल हो गया था. मृतक जगदेव के पिता का काफी पहले देहांत हो गया था. जगदेव की एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है. जगदेव किसान था और दूध बेचता था. इनके पास दर्जन भर भैंसे और बकरियां है. दूध निकालने के बाद उन्हें खतों में घास खाने के लिए छोड़ दिया जाता था. पड़ोसियों का कहना है कि कई दिनों से कोई भी खेतों में नहीं दिखाई दिया. जिसके बाद पड़ोसियों और परिवार वालों ने देखा तो पता चला कि मां-बेटे की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT