गांव में 200 फीट गहरा बोरवेल खुला हुआ था जिसमें गिरा 9 साल का बच्चा, 70 फीट की गहराई पर अटका हुआ था जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया

Rajasthan News: 70 फीट की गहराई में फंसा 9 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन से बाहर निकाला गया.

Social Media

Social Media

21 May 2023 (अपडेटेड: May 21 2023 8:10 AM)

follow google news

Rajasthan News: जयपुर (Jaipur) ग्रामीण के जोबनेर थाना अंतर्गत भोजपुरा गांव के 200 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरे 9 साल के बच्चे को एसडीआरएफ सिविल डिफेंस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बच्चा बोरवेल (Borewell) में 70 फीट की गहराई पर फंसा था। रेस्क्यू ऑपरेशन कर रेस्क्यू उपकरण व स्वनिर्मित देशी जुगाड़ की सहायता से 6 घंटे के अंदर निकाला जा सका। एसडीआरएफ एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार प्रातः कंट्रोल रूम से भोजपुरा गांव में 9 वर्षीय बच्चे अक्षत उर्फ लक्की के खुले पड़े बोरवेल में गिरने की सूचना मिलने पर आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्लाटून कमांडर रवि वर्मा और श्योदान के नेतृत्व में दो रेस्क्यू टीम को भेजा गया। उसके बाद एडीजी आलोक कुमार वशिष्ठ के निर्देश पर डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र सिंह यादव को भी घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। मौके पर सिविल डिफेंस की टीम द्वारा बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे थे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सबसे पहले पाइप के जरिए बालक तक ऑक्सीजन पहुंचाई। उसके बाद विक्टिम लोकेटिंग कैमरे की मदद से बच्चे की निगरानी कर संपर्क बनाए रखा और समय -समय पर बोतल एवं रस्सी के जरिए पानी और अन्य तरल पदार्थ बच्चे तक पहुंचाए गए।


Jaipur News: बोरवेल रेस्क्यू उपकरणों के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। बोरवेल का व्यास कम होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी दौरान करीब 11:30 बजे अजमेर से एक रेस्क्यू टीम सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीणा के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची। उसके बाद सभी टीमों ने स्वयं निर्मित देशी जुगाड़ ( l-type तथा हैंड मेड छोटी रिंग और रेस्क्यू रोप) की सहायता से करीब 6 घंटे कड़ी मेहनत कर दोपहर 2 बजे बोरवेल से बच्चे को बाहर निकाल लिया।  इसके बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा बच्चे को तत्काल एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में कॉन्स्टेबल संजीव कुमार का विशेष योगदान रहा।  मौके पर मौजूद कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एएसपी दूदू दिनेश शर्मा, सीओ मुकेश चौधरी, एसडीएम अरुण सेन, एसएचओ जोगेंद्र सिंह तथा ग्रामीणों ने बच्चे को सकुशल निकालने पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की सराहना कर बधाई दी।

    follow google newsfollow whatsapp