Murder News: हनुमानगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने कोचिंग छात्र प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्यार में पागल पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए प्रेमी के दोस्त को सुपारी भी दे दी. जी हां, हत्या की इस कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
महिला टीचर का स्टूडेंट से अफेयर, दूध में नींद की गोलियां देकर पति का किया मर्डर
Murder News: हनुमानगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने कोचिंग छात्र प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
rajasthan news Female teacher affair student murdered husband sleeping pills
21 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 21 2023 9:20 AM)
क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
कोचिंग स्टूडेंट से प्यार होने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर एक युवक को 50 हजार रुपये में पति की हत्या की सुपारी दे दी. इसके बाद उसने दूध में नींद की गोलियां मिलाकर अपने पति को दे दीं और अपने प्रेमी और सुपारी लेने वाले युवक को घर बुला लिया. इसके बाद आरोपी ने पति पर चाकू से हमला कर दिया और तकिये से उसका चेहरा दबा दिया. मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक के गले में फंदा डाल कर लटका दिया गया.
सीआई वेदपाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक की पत्नी शिल्पा खेमका कोचिंग छात्र मोहम्मद शकील से प्यार करती थी. युवा शकील फॉर्च्यून कोचिंग सेंटर धानमडी हनुमानगढ़ टाउन में आईईएलटीएस (विदेश जाने के लिए) की तैयारी कर रहा था. शिल्पा इसी कोचिंग सेंटर में रिसेप्शन ड्यूटी करती थी. इसी दौरान वे एक दूसरे से परिचित हो गये. इसके बाद शकील कैफे में शिल्पा से मिलने लगे। इसके बाद युवक और शिल्पा के बीच अवैध संबंध बन गए.
महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची
मृतक की पत्नी शिल्पा ने अपने प्रेमी शकील और एक अन्य यादविन्द्र के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. मृतक की पत्नी और प्रेमी की नजर मृतक सुनील खेमका की संपत्ति और नकदी पूंजी पर थी. महिला शिल्पा बाद में अपने प्रेमी के साथ विदेश भागने की भी योजना बना रही थी. लेडी शिल्पा का बॉयफ्रेंड शकील IELTS कर रहा था और विदेश जाने की तैयारी कर रहा था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका काफी समय से हत्या की योजना बना रहे थे. एक बार पहले भी उसने पूरी प्लानिंग के साथ हत्या करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका. एक दिन पहले वह अपने मंसूबों में कामयाब हो गया. कातिल शिल्पा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची ऐसी साजिश. यह सुनकर उसने अपने पति को दूध में सुला दिया. उसे गोलियां देकर सुला दिया और अपने प्रेमी शकील के दोस्त को मारने की सुपारी दे दी, जिसने आकर पहले डंडे से उसका मुंह दबाया और बाद में चाकू से उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. दिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच चल रही है और तथ्य जुटाए जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT