राजस्थान में ED का बहुत बड़ा एक्शन, कई जगह छापेमारी, CM अशोक गहलोत के बेटे को भेजा समन

CM Ashok Gehlot ED : राजस्थान में ईडी की कई जगह छापेमारी. सीएम के बेटे को भी समन. जानें पूरा मामला क्या है.

बेटे वैभव गहलोत के साथ में सीएम अशोक गहलोत Photo : Aajtak

बेटे वैभव गहलोत के साथ में सीएम अशोक गहलोत Photo : Aajtak

26 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 26 2023 2:30 PM)

follow google news

Jaipur News (PTI) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान में कथित परीक्षा पत्र लीक मामले की धन शोधन (Money Laundering) जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर में स्थित परिसरों पर छापे मारे तथा विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot ) के बेटे को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री डोटासरा के परिसरों के अलावा दौसा में महवा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला तथा कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

छापेमारी पर क्या बोले सीएम गहलोत?

ED News : ईडी के दलों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सशस्त्र दल भी है। कांग्रेस ने राजस्थान में अपने नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र की आलोचना की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव लड़ने में जांच एजेंसियों की मदद लेने का आरोप लगाया और कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारा जवाब देंगे। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ईडी छापेमारी की कार्रवाई इसलिए कर रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नहीं चाहती कि राज्य की महिलाओं, किसानों और गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी का लाभ मिले।

राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। नतीजों की घोषणा तीन नवंबर को की जाएगी। डोटासरा सीकर में लछमनगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुभाष महरिया के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वह इस सीट से मौजूदा विधायक भी हैं जबकि हुड़ला निर्दलीय विधायक हैं तथा कांग्रेस ने इस बार उन्हें महवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। धन शोधन का यह मामला आरोपियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकियों से निकला है।

ED ने क्या कहा, पूरे मामले पर

ED News : ईडी ने कहा था कि आरोपियों ने ‘‘एक-दूसरे की मिलीभगत से वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 प्रतिस्पर्धी परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र को लीक किया जो आरपीएससी द्वारा 21 दिसंबर 2022, 22 दिसंबर 2022 और 24 दिसंबर 2022 को संपन्न होनी थी। आरोपियों ने यह प्रश्न पत्र परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया तथा प्रति उम्मीदवार आठ से 10 लाख रुपये लिए थे।’’ ईडी ने इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा तथा भूपेंद्र सरन नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब भी किया है। सूत्रों ने बताया कि वैभव गहलोत को शुक्रवार को जयपुर या नयी दिल्ली में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इस समन का संबंध राजस्थान स्थित आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े समूह ‘ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड’ और इसके निदेशकों एवं प्रमोटर शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल में मारे गए छापों से है।

एजेंसी ने अगस्त में तीन दिनों तक जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में समूह और उसके प्रमोटर से जुड़े परिसर पर छापे मारे थे। इस छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 1.2 करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक नकदी जब्त की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि वैभव गहलोत के साथ रतन कांत शर्मा के संबंध प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं और वैभव से फेमा के तहत पूछताछ और उनका बयान दर्ज किए जाने की संभावना है। राजस्थान में अपने नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि ईडी, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग जैसी एजेंसियां चुनाव आते ही भाजपा का ‘पन्ना प्रमुख’ (पार्टी कार्यकर्ता) बन जाती हैं।

 

क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने

ED News : खरगे ने कहा, ‘‘राजस्थान में अपनी हार निश्चित देखकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना आखिरी दांव चला है। छत्तीसगढ़ के बाद ईडी अब राजस्थान में भी चुनाव प्रचार में उतर गयी है और उसने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार की तानाशाही लोकतंत्र के लिए घातक है। हम एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ते रहेंगे, जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।’’ अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए गारंटी की घोषणा की और ईडी ने महज एक दिन बाद ही डोटासरा तथा वैभव गहलोत के खिलाफ कार्रवाई की।

उन्होंने कहा, ‘‘अब आप वह समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान में ईडी की छापेमारी रोजाना इसलिए होती है क्योंकि भाजपा यह नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं, किसानों, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटी का लाभ मिल सके।’’ कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने भी ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खेड़ा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अभी पिछले हफ्ते ही अशोक गहलोत जी ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता की थी और चुनाव में केंद्रीय एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। आज फिर ईडी राजस्थान में बहुत सक्रिय हो गयी है। मोदी जी, सीधे-सीधे चुनाव लड़िए, एजेंसियों का सहारा लेना बंद कीजिए।’’ 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि भाजपा नीत केंद्र सरकार आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी तथा निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा था कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद भी विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी की जा रही है और ये एजेंसियों देश में लोगों के बीच विश्वसनीयता खो रही हैं।

 

    follow google newsfollow whatsapp