राजस्थान में एक परिवार ने अपनी ही बहू को डायन घोषित किया और फिर उसे गर्म चीजों से जलाया

Rajasthan News: भीलवाड़ा में अपनी बहू को डायन करार दिया और उसे कोयले और गर्म पदार्थ से जलाया.

Social Media

Social Media

01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 11:05 AM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा (bhilwada) जिले में एक 22 साल की शादीशुदा महिला को डायन (witch) घोषित किया गया. अजमेर जिले के ससुराल वालों ने अपनी बहू को डायन करार दिया और उसे क्रूरतापूर्वक प्रताड़ित (domestic violence) किया. पीड़िता बहू के बाल काटे गए और गर्म चीजों से और कोयले से जलाया गया. इस मामले में महिला के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. साल 2021 में उसकी बेटी की शादी हुई थी और एक साल बाद एक बेटा भी हुआ.

इसके बाद से ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा और महिला के साथ मारपीट करने लगे. महिला को उसके मायके भेजना भी बंद कर दिया. पुलिस का कहना है कि पीड़िया अभी बयान देने की हालत में नहीं है. बयान के बाद ही ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Crime Against Woman: महिला के पिता ने बताया कि 24 जून को उन्हें इस बात की खबर मिली कि उनकी बेटी को डायन बताकर उसके बाल काट दिए गए. उसके शरीर पर गर्म चीज से जलने के दाग भी है. जिससे उसकी हालत काफी खराब हो गई है. 26 जून को माता-पिता समाज के लोगों व सरवाड़ पुलिस को लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे. महिला का पांच दिनों से इलाज चल रहा है. जब महिला को उसके साथ हुए अत्याचार की याद आती है तो इलाज के दौरान भी वो रोने लगती है. फिलहाल इस मामले में पुलिस को बयान लेने का इंतजार है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
 

    follow google newsfollow whatsapp