अलवर से शरत कुमार की रिपोर्ट
अलवर में मॉब लिंचिंग की घटना, 3 मुस्लिम युवकों को भीड़ ने पीटा, 1 की मौत
Alwar Mob lynching : अलवर में मुस्लिम युवकों की पिटाई, मॉब लिंचिंग में 1 की मौत.
ADVERTISEMENT
alwar Mob lynching
18 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 18 2023 9:00 PM)
Alwar Mob lynching: राजस्थान के अलवर से मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है कि 3 मुस्लिम युवकों को एक दर्जन से ज्यादा की भीड़ ने जमकर पिटाई की. इस पिटाई से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ये तीनों युवक लकड़ी काटने के लिए आए थे. उसी दौरान इन पर हमला किया गया. इस घटना को अलवर के हरसोरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है.
ADVERTISEMENT
Mob lynching : मॉब लिंचिंग की इस घटना को लेकर तैय्यब खान ने एफआईआर दर्ज कराई है. उस एफआईआर के अनुसार, 17 अगस्त को उनके बेटे वसीम ने बानसूर के जंगली इलाके में लकड़ी खरीदी थी. उसी लकड़ी को लेने के लिए वो दो दोस्तों के साथ गया था. रात करीब 10 बजे ये लकड़ी भरकर लाने की तैयारी में थे. तभी वन विभाग की गाड़ी आने की जानकारी हुई.
जब ये लोग लकड़ी लेकर जा रहे थे तभी पता चला कि आगे कुछ दूरी पर जेसीबी ने रास्ता रोक रखा था. इनका दावा है कि 7 से 8 लोग वन विभाग की जीप से उतरे और बाहर निकालकर जबरन पीटने लगे थे. उसी दौरान कुछ और लोग धारदार हथियार लेकर आ गए. ये इसके बाद काफी संख्या में लोग आ जुटे और पिटाई करने लगे. इसी पिटाई में वसीम को गहरी चोट आई. इस मामले में पुलिस ने हत्या समेत अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT