केकड़ी से चंद्रशेखर शर्मा की रिपोर्ट
मां की प्रेम कहानी में रोड़ा बना बेटा, खोल रहा था मां और प्रेमी के राज़, मां ने प्रेमी संग मिलकर बेटे की हत्या की
राजस्थान में ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश हुआ तो सब हैरान रह गए, पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
02 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 2 2023 4:00 PM)
Rajasthan Murder News: राजस्थान के केकड़ी जिले में एक मां अपने ही बेटे की कातिल बनी. लोग कहते है कि बेटा कपूत हो सकता है, लेकिन मां कुमाता नहीं हो सकती. लेकिन आज इस बात को राजस्थान की रहने वाली एक मां ने गलत साबित कर दिया. मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही जिगर के टुकडे को बड़ी ही बेरहमी से मार डाला.
ADVERTISEMENT
अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे बेटे का कत्ल
दरअसल, यह पूरा वाक्या राजस्थान के भिनाय थाना क्षेत्र के राममालिया गांव का है. जहां संगीता रेगर ने टॉटोटी निवासी लालाराम को अपना दिल दे बैठी ओर धीरे-धीरे दोनों की प्रेम कहानी परवान चढने लगी, लेकिन संगीता की प्रेम कहानी में बाधा बन रहे अपने ही पुत्र को रास्ते से हटाने की ठान ली. साथ ही अपने आशिक लालाराम के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली. संगीता अपने करीब आठ साल के बेटे को अपने साथ लेकर नसीराबाद के मोतीपुरा गांव आई. बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद आशिक लालाराम के साथ संगीता विजयनगर चली गई जहां से आज अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जंगल में मिली बच्चे की लाश
अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 28 नवंबर को नसीराबाद थाना क्षेत्र स्थित हाईवे मोतीपुरा गांव के जंगल में 8 साल के बच्चे की हत्या कर फेंकने का मामला सामने आया था. इस मामले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया पुलिस ने इस मामले की जांच की और बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. जिससे की बच्चे की पहचान हो जाए. इसके बाद उसकी पहचान भिनाय क्षेत्र के रहने वाले राम मालिया निवासी नाथू रेगर के बेटे के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की तो सामने आया कि नाथू रेगर की पत्नी संगीता के साथ बेटा गया था और उसके बाद से ही संगीता लापता है और वह नजदीकी गांव के ही रहने वाले लालाराम के साथ रिलेशन में है. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की और मजदूरी का काम करने वाले लालाराम को गिरफ्तार किया गया और उसके साथ ही बच्चे की मां संगीता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
बच्चे को बेहोश किया और मार डाला
मामले की जांच के बाद सामने आया कि मृतक विशाल घर में चल रही अपनी मां की प्रेम कहानी की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दे रहा था. और वह उनके प्रेम प्रसंग में भी बाधा बना हुआ था. जिसके चलते दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 28 तारीख को उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए. जहां ले जाकर उसे नशे का सेवन करवाया और मां की चुनरी से ही प्रेमी लालाराम ने उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और उसे हाईवे के पास फेंक दिया. इस मामले में आरोपी प्रेमी लालाराम के साथ ही आरोपी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों का रिलेशन कब हुआ और कैसे इनकी दोस्ती हुई और इसमें कौन-कौन शामिल है. इन सभी बातों को लेकर पुलिस अपनी पड़ताल में जुटी हुई है.
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT