Rajasthan Crime: जोधपुर में बस और ट्रक की टक्कर में चार की मौत, कई घायल

Jodhpur Crime: आसपास के ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।

CrimeTak

06 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक बस (Bus) और ट्रक (Truck) की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत (Death) हो गई तथा करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हादसा अपराह्न साढ़े तीन बजे मथानिया बाईपास के पास हुआ।

उन्होंने कहा कि बस ओसियां ​​से जोधपुर जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, घायलों में से छह को एमडीएम अस्पताल जोधपुर में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी का इलाज मथानिया के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

    follow google newsfollow whatsapp