IAS Controversy News : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी के खिलाफ लगे सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है जिसकी अगुवाई आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा करेंगी।
IAS News : महिला आयोग ने IAS अधिकारी के खिलाफ सेक्स रैकेट के आरोप की जांच के लिए बनाई टीम
IAS Pawan Arora Case : महिला आयोग ने आईएएस अधिकारी के खिलाफ सेक्स रैकेट के आरोप की जांच के लिए बनाया तथ्यान्वेषी दल
ADVERTISEMENT
13 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आई खबरों के माध्यम से उसके संज्ञान में यह बात आई है कि आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा (IAS Pawan Arora) पर एक महिला अधिकारी ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है।
ADVERTISEMENT
महिला आयोग के अनुसार, आरोप लगाने वाली महिला ने दावा किया है कि राज्य सरकार के मंत्री शांति धारीवाल इस आईएएस अधिकारी की ढाल बने हुए हैं। आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल इस मामले की जांच के लिए राज्य का दौरा करेगा।’’
महिला आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है जिसमें उसने इस मामले की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा है। खबरों के अनुसार, अरोड़ा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को आधारहीन करार दिया है।
ADVERTISEMENT