Crime : सवाई माधोपुर में रिश्वत लेते शिक्षा अधिकारी रंगेहाथ गिरफ्तार

Jaipur Crime News : सवाई माधोपुर में रिश्वत लेते हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अरेस्ट. आरोपी का नाम प्रवीण सक्सेना.

crime news

crime news

20 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Rajasthan Jaipur News : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 20 फरवरी को सवाई माधोपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सक्सेना को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी द्वारा यहां जारी बयान के अनुसार, आरोपी सक्सेना को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। 

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण सक्सेना उससे 75 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान कर रहा है। मामले में एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी अधिकारी सक्सेना को शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp