किडनी खराब थी, कर्ज ज्यादा था तो पति, पत्नी और बेटे ने की सामूहिक आत्महत्या, पपीते के जूस में जहर मिलाकर पी लिया

Jaipur Mass Suicide New : जयपुर में रहने वाले नवीन जैन के परिवार ने किया सुसाइड. पपीते के जूस में जहर मिला पति-पत्नी और बेटे ने की सामूहिक आत्महत्या.

Jaipur news : पपीते के जूस में जहर मिला तीन लोगों ने किया सुसाइड

Jaipur news : पपीते के जूस में जहर मिला तीन लोगों ने किया सुसाइड

17 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 17 2023 2:35 PM)

follow google news

जयपुर से विशाल शर्मा की रिपोर्ट
 

Jaipur Suicide Case : राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना में पति-पत्नी और बेटे ने पपीते के जूस में जहर मिलाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सामूहिक आत्महत्या करने के पीछे की वजह का पता चला है. जिसमें बताया गया है कि मृतक व्यक्ति की दोनों किडनी खराब थी और बीमारी से काफ़ी परेशान रहता था. यही नहीं, मकान का कर्ज होने से आर्थिक तंगी से परिवार जूझ रहा था ऐसे में हताश होकर खौफनाक कदम उठाया.


10 साल से बालाजी विहार में रहता था परिवार

Jaipur Crime News : घटना जयपुर के बालाजी विहार की है, जहां पिछले 10 वर्षो से मृतक नवीन जैन अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रहते थे. मूलरूप से नवलगढ़ के बसावा गाँव के रहने वाले नवीन जैन के मेडिकल की दुकान है जिसे फिलहाल बड़ा बेटा अनुराग संभालता है. लेकिन बीते रविवार रात जब रोजाना की तरह अनुराग मेडिकल शॉप बंद करके घर लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. देर तक कोई रिप्लाई नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा. जैसे ही अंदर घुसे तो देखा उसके माता-पिता और भाई बेहोश मिले. जिन्हे देखते ही तीनो को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पति-पत्नी को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया जबकि मयंक ने इलाज के दौरान सोमवार शाम दम तोड़ दिया.
 

खुद एक साथ जहर पीए या पिलाया गया, जांच जारी

घटना की सूचना मिलने पर करधनी थाना पुलिस मोके पर पहुंची. जहाँ FSL टीम की मदद से मोके से सबूत जुटाए गए. घटनास्थल से पुलिस ने जहर के पाउच और अन्य सामग्री जब्त बरामद की है. थानाधिकारी यदयसींह ने बताया कि घटना में 41 वर्षीय नवीन जैन, उसकी पत्नी 39 वर्षीय सीमा और छोटा बेटा 14 वर्षीय मयंक जैन ने रविवार रात जूस में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे तीनो की मौत हो गई है. वही तीनों के शवो को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए है. प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि नवीन खुद की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान था. जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि सभी ने एक साथ खुद जहर पिया या फिर नवीन ने पहले पत्नी और बेटे को जहर देकर बाद में खुद पिया इसकी जाँच की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp