Rajasthan Crime News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के बदमाशों ने जयपुर के मशहूर जी-क्लब के बाहर करीब 20 राउंड फायरिंग (Firing) की थी। इस फायरिंग की सीसीटीवी पुटेज भी सामने आई थी। इस फायरिंग के जरिए बदमाश जी-क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी से 1 करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे।
Rajasthan Crime: जी-क्लब में फायरिंग करने वाले लॉरेंस के शूटर्स का पुलिस एनकाउंटर, 3 को लगी गोली
Lawrence Gang: जयपुर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीन लिए और भागने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस की जवाबी फायरिंग में लगी तीन बदमाशों को गोलियां।
ADVERTISEMENT
31 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
जयपुर में जी-क्लब पर फायरिंग, देखिए VIDEO
ADVERTISEMENT
बदमाशों ने फायरिंग के बाद अक्षय को व्हाट्सअप पर वॉयस कॉल किया और धमकी देकर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। सरेआम फायरिंग की घटना के बाद जयपुर पुलिस ने इन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था और तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही थी। पुलिस की पांच टीमें बदमाशों की खाक छानती घूम रही थीं।
आखिरकार पुलिस ने लॉरेंस गैंग के इन तीन बदमाशों को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीमें इन तीनों बदमाशों को आगरा से जयपुर ले जा रही थीं तभी खोनागोरियां के पास बदमाशों ने पुलिस के हथियार छीनकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
अंधेरे का फायदा उठाकर ये बदमाश जंगल की तकफ भागे और पुलिस की टीमों ने पीछा करते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए फायरिंग की जिसमें तीनों के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज सवाई माधोपुर अस्पताल में किया जा रहा है। गिरफ्तारक किए गए बदमाशों की पहचान जय प्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और ऋषभ उर्फ यशचंद रजवार के तौर पर हुई है।
गिरफ्तार शूटर्स ने पूछताछ में बताया कि वह बीकानेर से जयपुर गए थे जी क्लब पर फायरिंग कर फरार हुए और आगरा में छुपे थे। बदमाशों ने खुलासा किया है कि हथियार अपने दोस्त भूपेंद्र के घर पर छुपाए हैं। पुलिस ने भूपेन्द्र को 3 इंडियन मेड पिस्टल 6 मैगजीन और 7 कारतूस के साथ हिरासत मे लिया है।
ADVERTISEMENT