Rajasthan: अगर रेप या कोई और क्राइम किया तो लगेगी थाने में तस्वीर, नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

Jaipur News: राजस्थान में सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि अगर महिलाओं के साथ रेप या अन्य अपराधों को अंजाम दिया गया तो ऐसे आरोपी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

Rajasthan News

Rajasthan News

23 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 23 2023 9:30 AM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान में सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि अगर महिलाओं के साथ रेप या अन्य अपराधों को अंजाम दिया गया तो ऐसे आरोपी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। इतना ही नहीं, आरोपी की फोटो को हरेक थाने में लगाया जाएगा, ताकि सबको उसके बारे में पता चला।

सरकार ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि लगातार राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। सीएम अशोक गहलौत ने कहा, 'हम मनचले लोगों का इलाज कर रहे हैं। पिछले 15 दिनों में राजस्थान पुलिस ने 300 मनचलों को अरेस्ट किया है।'

गौरतलब है कि हाल ही में भीलवाड़ा में एक 14 साल की लड़की के साथ गैंग रेप किया गया था। इसके बाद उसको भट्टी में जला दिया था। बाद में हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन इस घटना को लेकर वहां हंगामा हुआ था। इसके अलावा भी वहां आए दिन इस तरह की खबरें आती रहती हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि सरकार के इस कदम का कोई ठोस परिणाम सामने आएगा या नहीं। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp