Honeytrap News: पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर हुआ प्यार और फिर लड़की ने बनाया उसे अपना शिकार...

Honeytrap News: राजस्थान में हनीट्रैप (Honeytrap) का मामला सामने आया है. यहां महिला ने दो सहयोगी के साथ मिलकर शख्स की बनाई अश्लील वीडियो (MMS Video) और ठग लाखों रुपये.

Crime News

Crime News

09 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से हनीट्रैप (Honeytrap) का मामला सामने आया है. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. हनीट्रैप में ऐसे ही एक शख्स को फसाया गया. पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शख्स को जोधपुर बुलाया गया. इसके बाद उसका अश्लील वीडियो (MMS Video) बनाया गया और उसे ब्लैकमेल (Blackmail) कर मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर एक लाख अस्सी हजार रुपये हड़प लिए. इसके अलावा उसे किडनैप कर के 50 लाख की फिरौती भी मांगी है. पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दी थी. पुलिस ने आरोपी महिला किरण और उसके भाई विराट के साथ सहयोगी सुमेरराम को अवैध पिस्टल (illegal Weapon) और बोलेरो कैम्पर वाहन के साथ गिरफ्तार किया है.

इंस्टाग्राम पर किया प्यार का इजहार

शख्स की मुलाकात महिला से सोशल मीडिया पर हुई थी. महिला ने पीड़ित से इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती कर प्यार का इजहार किया. इसके बाद युवक को अपने घर पर बुलाकर अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपियों ने मिलकर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया. आरोपी महिला अपने भाई के साथ मिलकर व्यक्ति को ब्लैकमेल कर रुपये निकलवाने लगी. 

Honeytrap News| Social Media

शख्स के कपड़े उतार कर बनाया वीडियो
पीड़ित शख्स ने बताया कि ’पैसे वापस मांगने पर महिला ने मुझे जोधपुर में प्लाट दिलाने के लिए कहा. इसके लिए महिला ने मुझे आरटीओ ऑफिस जोधपुर में एक किराए के घर में बुलाया. मेरे वहां पहुंचने पर किरण ने फोन करके अपने दो परिचित लोगों को बुलाया. उन दो लड़कों ने वहा आते ही मेरे सिर पर पिस्टल रख दी और मेरे कपड़े उतार दिए. इसके बाद उन लोगों ने मेरा अशलील वीडियो बनाया. उन तीनों ने मुझे बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी. धमकी देकर पैसों की डिमांड की. जिस पर मेरे खाते से 50 हजार रुपये निकाले और मेरे भतीजे के खाते से 50 हजार रुपये निकाले और अपने अकाउंट में डलवा लिए. इसके बाद उन लोगों ने मेरे 50 लाख रुपये मांगे. जब मैने मना किया तो मुझसे 10 लाख रुपये का चैक छिना और बाकी के दस्तावेज छीन लिए. मुझे किडनैप करके स्कॉर्पियो में डाल कर फिरौती की रकम नहीं देने पर जगहों पर घूमते रहे''. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp