Rajasthan Crime: राजस्थान के बूंदी ( Boondi) जिले के सीलोर गांव के पवन बैरागी की पत्नी को उसके ही पिता रमेश द्वारा भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पवन पीड़ित पति को पता लगा तो इस पूरे मामले में उसने सदर थाने में मामला भी दर्ज करवाया। पत्नी को वह किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने देता था , अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए वो मजदूरी किया करता था ,ताकि वो कोई समस्या से परेशान नहीं हो उसके एक छोटी बेटी भी है। पवन का कहना है कि मेरी मां मानसिक रोगी है , ओर मैं बहुत परेशान हूं मेरी पत्नी अगर मिल जाती है तो मैं राहत की सांस लू.
Rajasthan Crime: अपने ही बेटे की पत्नी को लेकर फरार हुआ ससुर
Rajasthan Crime: बेटे की 21 वर्षीय बहू कोमल को लेकर फरार हुआ 60 वर्षीय ससुर रमेश.
ADVERTISEMENT
Social Media
05 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:37 PM)
Rajasthan Crime: पति बताता है कि मेरी पत्नी कोमल को लेकर मेरा पिता रमेश फरार हो गया है. ये घटना 14 फरवरी की बताई जा रही है। यानी कि वैलेंटाइन डे के दिन प्यार का इजहार करने का दिन होता है और कलयुगी पवन का पिता ने अपने ही बेटे पवन की पत्नी कोमल को लेकर भागने की प्लानिंग बना ली थी ,और प्यार में डूबे ससुर ने अपनी ही बहू को लेकर भागने की घटना को अंजाम दिया। जब पवन अपनी पत्नी से बातचीत करता था तो वह अपनी पत्नी को बदला बदला सा महसूस करता था, पवन का कहना है कि मेरा पिता उसे डरा धमका कर रखता था। पवन अपनी पत्नी को समझा कर रखता था , कि कोमल मेरे पिता रमेश की आदतें गलत है इसके संपर्क में कम ही रहना।अब सदर थाना पुलिस में पति पवन बैरागी द्वारा अपनी पत्नी को लेकर भागने वाले पिता रमेश के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT