Rajasthan Crime: आमतौर पर किसी wanted अपराधी पर कुछ हजार रुपये से लेकर कुछ लाख रुपये तक का नकद इनाम रखा जाता है, लेकिन राजस्थान में एक आरोपी पर 50 पैसे का इनाम रखा गया है। इसके पीछे संदेश यह है कि समाज में आरोपी की हैसियत 50 पैसे की है, जो प्रचलन में भी नहीं है।
अठन्नी का अपराधी, आर्म्स एक्ट मे वांटेड अपराधी के सिर पर 50 पैसे का इनाम, राजस्थान पुलिस अजीब फरमान
Jaipur: आमतौर पर किसी Wanted अपराधी पर कुछ हजार रुपये से लेकर कुछ लाख रुपये तक का नकद इनाम रखा जाता है, लेकिन राजस्थान में एक आरोपी पर 50 पैसे का इनाम रखा गया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस का फरमान
13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:10 PM)
आरोपी पर 50 पैसे का इनाम
ADVERTISEMENT
झुंझुनूं जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेन्द्र विश्नोई ने एक नया प्रयोग किया है। सिंघाना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांछित योगेश मेघवाल को पकड़ने पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया है। एसपी ने आदेश में कहा, ‘‘आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम या इस वांछित अभियुक्त के संबंध में सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 पैसे का इनाम दिया जाएगा।’’
समाज में स्पष्ट और सकारात्मक संदेश
संपर्क करने पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि समाज में स्पष्ट और सकारात्मक संदेश देने के लिए ऐसा किया गया है कि समाज में अपराधियों की हैसियत 50 पैसे की है। एसपी देवेंद्र विश्नोई ने इस संबंध में सोमवार को एक पत्र जारी किया। जाहिर है मामला बेहद चौंकाने वाला है।
(PTI)
ADVERTISEMENT