Rajasthan Crime News: जयपुर के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने पांच मंजिला भवन से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया, ‘‘एम आई रोड पर स्थित पांच मंजिला व्यावसायिक भवन की छत से 30 साल की महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली।’’
जयपुर में इमारत की पांचवी मंजिल से कूदकर महिला ने की खुदकुशी, शिनाख्त में जुटी पुलिस
Rajasthan Crime News: जयपुर के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने पांच मंजिला भवन से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
21 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 21 2023 8:45 PM)
उन्होंने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त के लिये सवाई मानसिंह चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है। सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि महिला सुबह सीढ़ियों से पांच मंजिला व्यावसायिक भवन की छत पर गई और अचानक छत से कूद गई। उन्होंने बताया कि जमीन पर गिरने से उसके सिर में गहरी चोट लगी।
ADVERTISEMENT
सिर में गहरी चोट होने से संभवत: उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के जरिये महिला की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।
(PTI)
ADVERTISEMENT