क्रिकेट मैच की जीत का खूनी जश्न, झालावाड़ में क्रिकेट मैच के विवाद में किशोर को बैट से पीटकर मार डाला

Rajasthan: झालावाड़ में एक क्रिकेट मैच के बाद सिर पर वार किये जाने से किशोर की मौत हो गई, दोस्त ने दोस्त को बैट से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

09 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:20 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: झालावाड़ में एक क्रिकेट मैच के बाद सिर पर वार किये जाने से किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार दोपहर को भवानी मंडी में हुई। पुलिस ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम के एक सदस्य ने मैच हारने के बाद 15 वर्षीय किशोर के सिर पर बल्ले से हमला कर दिया।

क्रिकेट में जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी

पुलिस ने कहा कि सिर में चोट लगने के घायल किशोर की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रकाश साहू निवासी राजस्थान टेक्सटाइल्स मिल्स लेबर कॉलोनी, भिवानी मंडी कस्बा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

दोस्त ने ही बैट से पीटकर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान उसी कॉलोनी के निवासी मुकेश मीणा (20) के रूप में हुई है और उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मीणा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। भवानी मंडी थाना अधिकारी मांगे लाल यादव ने बताया कि आरोपी मुकेश मीणा को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp