Rajasthan Crime : हमलावरों ने ‘DJ’ को जिंदा जलाने की कोशिश की

Rajasthan crime news in Hindi : हमलावरों ने ‘डीजे’ को जिंदा जलाने की कोशिश की

CrimeTak

15 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News : राजस्थान के झालावाड़ जिले में 35 वर्षीय एक डिस्क जॉकी (डीजे) से कुछ लोगों ने मारपीट की और उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि इस घटना में डीजे ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई।

पुलिस ने बुधवार को कहा कि 13 दिसंबर को भवानी मंडी शहर में हुई इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

कुदरत अली ने शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार को जब वह पेट्रोल पंप से लौट रहा था तो पांच-सात लोगों के एक समूह ने उसे रोक लिया। उन्होंने उसे सड़क किनारे ले जाकर घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

अली ने दावा किया कि आरोपियों ने उसके बाद उस पर पेट्रोल डाला और आग लगाने ही वाले थे कि वह उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गया।

घटना में पीड़िता को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उसे इलाज के लिए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने कहा कि उसे बुधवार सुबह छुट्टी दे दी गई।

पुलिस उपाधीक्षक, भवानी मंडी, किशोर सिंह ने कहा कि अली एक डीजे के रूप में काम करता है और समारोहों और त्योहारों में संगीत बजाता है। पैसे को लेकर पूर्व में दो बार आरोपी से उसकी कहासुनी हो चुकी थी और दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज थे।

    follow google newsfollow whatsapp