गंगानगर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो दर्जन अज्ञात बदमाशों ने पहले पीटा फिर गोली मार दी

Rajasthan Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी की अज्ञात बदमाशों ने मारपीट के बाद गोलीमार कर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 7:50 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी की अज्ञात बदमाशों ने मारपीट के बाद गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सरकारी अस्पताल के पास अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी विवेक शर्मा (33) के साथ मारपीट की।

मारपीट के बाद गोली मार कर हत्या

मारपीट से भी बदमाशों का दिल नहीं भरा तो  कारोबारी को गोली मार कर हत्या दी। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग गये। उन्होंने इस संबंध में आरोपी सन्नी शेरा और उसके साथ आये 20-25 अन्य बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 

20-25 अन्य बदमाशों के खिलाफ केस

पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इंकार कर दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(PTI)

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp