Rajasthan Jaipur News : राजस्थान की भरतपुर (BharatPur Lok Sabha) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमले के प्रयास का मामला सामने आया है। सांसद रंजीता कोली का दावा है कि रविवार यानी 7 अगस्त की रात एक खनन माफिया ने उनकी कार को कथित तौर पर ट्रक से कुचलने की कोशिश की।
Rajasthan News : भरतपुर की BJP सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया का हमला, ट्रक से कुचलने की कोशिश
BJP MP Ranjeeta Koli Attacked : राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur News) की भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हमला करने का मामला सामने आया है. आरोप है खनन माफिया के ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मारी थी.
ADVERTISEMENT
08 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
रंजीता कोली ने बताया कि कथित हमले में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद कोली अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में चल रहे खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिलावती पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गईं।
ADVERTISEMENT
भरतपुर में मीडिया से बातचीत में कोली ने कहा, “खनन माफिया ने मुझ पर चौथी बार हमला किया था। मैं अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी। माफिया ने ट्रक से मेरे वाहन को कुचलने की कोशिश की। सौभाग्य से हम समय पर वाहन से बच निकले।”
भाजपा सांसद ने कहा, “200 ट्रकों में अवैध खनन सामग्री लादने की सूचना मिली थी। जैसे ही हम लोग कार से नीचे उतरे और उन्हें रोकने की कोशिश की, कुछ लोगों ने हमें कुचलने का प्रयास करने के साथ ही मेरे वाहन में तोड़फोड़ की।”
उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मौके पर आने से कतरा रहे थे। इस बारे में जब भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी अन्य काम में व्यस्त होने की बात कहकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कोली के मुताबिक, “मुझ पर पहले भी हमला हुआ था। कुछ अज्ञात लोगों ने मेरे वाहन पर गोलियां चलाई थीं, जिसके बाद मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।”
ADVERTISEMENT