Rajasthan Crime: राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक महिला और उसके दो बच्चों की एक हमलावर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
जयपुर में महिला और उसके दो बच्चों की चाकू से गोदकर हत्या, घर में घुसकर किया हमला, आरोपी फ़रार
Jaipur Crime: राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक महिला और उसके दो बच्चों की एक हमलावर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Photo
30 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 30 2023 1:45 AM)
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञान चंद्र यादव ने बताया कि झालाना स्थित खटीकों के मोहल्ले में बुधवार शाम को एक हमलावर ने एक महिला और उसके दो बच्चों को घर में घुस कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि कि एफएसएल टीम से घटनास्थल का मुआयना करवाया जा रहा है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है और एक संदिग्ध के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के यहां आने के मकसद के बारे में भी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुमन बिष्ट (25) और उसके बेटे जिव्यांश (5) और अवयांश (2) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि हमलावर की तलाश की जा रही है। महिला और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT