ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्म परिवर्तन करा हर्षिता से बनाया हानिया, Free fire खेलते हुए हुई थी दोस्ती

Up News: सीकर जिले में विवाहित महिला का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश का मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेमिंग के दौरान महिला की आरोपी से दोस्ती हुई थी

Converting Religion through online gaming Sikar

Converting Religion through online gaming Sikar

24 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 24 2023 6:55 PM)

follow google news

Up News: सीकर जिले में विवाहित महिला का धर्म परिवर्तन करने की कोशिश का मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेमिंग के दौरान महिला की आरोपी से दोस्ती हुई थी. फिर दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी. इस दौरान वह आरोपी के झांस में आए गई. आरोपी महिला को नमाज पढ़ने के तरीके के बारे में भी बताया करता था. इस बात की जानकारी पर महिला के मायके वालों को लगी तो उन्होंने सीकर एसपी को इस बारे में शिकायत की. एसपी के निर्देश पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को महिला और आरोपी के बीच हुई वाट्सएप चेट भी मिली है. 

दरअसल, मामला जिले के सदर थाना इलाके के ग्रामीण क्षेत्र का है. करीब एक से डेढ़ साल पीड़िता का ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' खेलने के दौरान तैय्यब नाम के युवक से दोस्ती हो गई थी. तैय्यब ने महिला से कहा था कि वह अलीगढ़ का रहने वाला है. साथ ही कहा था कि उसकी कपड़े की दुकान है. दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हो गए और फिर बातें शुरू हो गईं. धीरे-धीरे आरोपी ने विवाहिता को अपने बातों में फंसा लिया. व्हाट्सएप पर बातचीत के दौरान आरोपी विवाहिता महिला को मुस्लिम नाम से बुलाया करता. इतना ही नहीं युवक ने विवाहिता को कई ऐसे फेसबुक लिंक भेजे, जिनमें नमाज पढ़ने के तरीकों के बारे में बताया गया था. आरोपी ने विवाहिता को पूजा पाठ करने, बिंदी- सिंदूर लगाने से भी मना कर दिया.

महिला के बर्ताव में बदलाव आया तो हुआ घरवालों को शक

महिला के बर्ताव में बदलाव आया तो हुआ घरवालों को शक

महिला के बर्ताव में बदलाव पर मायके वालों को शक हुआ. उन्होंने जानकारी लगाई तो तैय्यब के बारे में पता चला. इसके बाद उन लोगों ने आरोपी युवक तैय्यब के नंबर पर कांटेक्ट करने की कोशिश की. बात करने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया. दुबारा फोन लगाने पर अन्य युवक ने फोन रिसीव किया, जिसने कहा कि उसका दोस्त ऐसा नहीं कर सकता है. इसके बाद महिला के मायके वाले सीकर एसपी के पास पहुंचे और घटना के बारे में बताया. एसपी ने मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. 

पति की विदेश में नौकरी, तैय्यब को चाहने लगी है महिला

बताया गया है कि महिला के पति की विदेश में नौकरी है. इस कारण से महिला काफी समय से अपने मायके में रह रही है. वहीं, परिवार वालों की पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह भी तैय्यब को चाहने लगी है. 

एसपी ने कही यह बात

मामले पर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा का कहना है कि परिवाद दायर किया गया है. कहा गया है कि शादीशुदा महिला को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए दोस्त बने युवक ने धर्म परिवर्तन के लिए कहा है. मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp