मिलिट्री कमांडो को पुलिसवालों ने नंगा करके पीटा, फिर कहलवाया 'पुलिस भारतीय सेना की बाप है', राज्यवर्धन सिंह राठौर ने लगाई थाने में क्लास

Rajyavardhan Rathore Angry at Police: राजस्थान पुलिस का ऐसा घिनौना कारनामा देखकर तो वहां के मंत्री तक बर्दाश्त नहीं कर सके। खुद सेना में कैप्टन रह चुके राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पुलिसवालों की उस शर्मनाक हरकत के लिए न सिर्फ उन्हें फटकारा बल्कि कसूरवार पुलिसवालों को सस्पेंड करवाकर ही दम लिया।

CrimeTak

13 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 13 2024 10:47 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मिलिट्री के कमांडो के साथ अभद्रता का वीडियो

point

मंत्री को मिला वीडियो थाने में पुलिसवालों को झाड़ा

point

सब इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसवाले सस्पेंड

Jaipur, Rajasthan: एक मिलिट्री (Military) के कमांडो (Commando) को पुलिसवालों ने नंगा करके पीटा। ये खबर जैसे ही हवाई रास्ता तय करके सामने आई तो हंगामा खड़ा हो गया। खबर राजस्थान की है। और अब ये मामला सिर्फ सेना के जवान और पुलिस वालों के बीच तक ही सीमित होकर नहीं रह गया क्योंकि अब इसमें सियासत ने भी एंट्री कर ली है। मजे की बात ये है कि पुलिस ने उस कमांडो की पिटाई करते समय जो कुछ कहा बवाल की असली वजह वही है। 

राठौर का वीडियो वायरल

दरअसल राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो में राज्यवर्धन सिंह राठौर एक थाने के अंदर पुलिस अधिकारियों को फटकार लगा रहे हैं। क्योंकि सेना के एक कमांडो के साथ बेशर्मी और बेरहमी करने का जो मामला था उसकी भनक राज्यवर्धन सिंह को भी मिल गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बैरक में डालकर कमांडो को नंगा करके पीटा और उससे अपशब्द भी बुलवाए। 
राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस अधिकारियों को फटकार रहे हैं। इतना ही नहीं,  मंत्री एक पुलिस अफसर को बुरी तरह लताड़ भी रहे हैं।

मंत्री ने लगाई थाने में क्लास

वीडियो जयपुर के शिप्रापथ पुलिस थाने का बताया जा रहा है। जहां भारतीय सेना के कमांडो के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार से गुस्साए मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को थाने पहुंचे थे और पुलिस के अफसरों को खूब खरी खोटी सुनाई।वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ एक पुलिस अधिकारी को फटकारते हुए कहते हैं, "बेसिक मैनर आपने नहीं सीखी या वर्दी का कोई अलग रौब हो गया है। कोई धैर्य, कुछ है, कोई जनता की सेवा मन में है? या दादागीरी है." दरअसल मामला सेना के एक कमांडो से जुड़ा हुआ है, जो जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात है और छुट्टी पर जयपुर आया हुआ है। बीती 11 अगस्त को अपने साथी कमांडो के एक केस के सिलसिले में जयपुर के शिप्रापथ पुलिस थाने गया था, लेकिन वहां पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई तो उन्होंने कमांडो को बैरक में डालकर पिटाई कर दी। 

पहले पीटा, फिर गाली दिलवाई और वीडियो बनाया

बताया जा रहा है कि पुलिसवालों ने कमांडो को न सिर्फ नंगा करके डंडों से पीटा बल्कि जबरदस्ती 'पुलिस भारतीय सेना की बाप है' बुलवाया। उसको जलील करने का वीडियो भी बनाया। फिर यही वीडियो मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तक पहुंच गया और राज्यवर्धन सिंह राठौर वीडियो लेकर सीधे थाने पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने अपना पुराने फौजी रुख के साथ साथ मंत्री की हनक पुलिसवालों को दिखाई और  जाहिर कर दिया कि पुलिसवालों ने ये सब करके अच्छा नहीं किया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियो को वीडियो दिखाकर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। 
मगर यहां एक बार फिर पुलिस की वर्दी का गुरूर सामने दिखाई पड़ा जब एसीपी संजय शर्मा ने तर्क दिया कि कमांडो ने पुलिसकर्मियों को अपशब्द बोले। एसीपी बीच में बोलने पर नाराज मंत्री एसीपी पर ही भड़क गए और बेसिक प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए मैनर्स का पाठ पढ़ा दिया। इतना ही नहीं यही नहीं चुपचाप सावधान खड़ा नहीं रहना तो बाहर तक जाने को बोल दिए।  

चार पुलिसवाले सस्पेंड

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारतीय सेना के जवान के साथ पुलिसवालों ने नंगा करके डंडों से खूब पिटाई की, ये बात किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ये एक दुःखद घटना है। यह घिनौनी मानसिकता को भी दिखता है, ऐसे लोग समाज के लिए खतरा है इसलिए इन पुलिसवालों की जांच कर इलाज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक भारतीय सैनिक को पांच पुलिस वाले मिलकर बुरी तरह पीट रहे हैं, जो देश की रक्षा करने वालों को वर्दी की धौंस दिखाना कायरता है। पूरे प्रकरण को लेकर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने डीजीपी यू. आर. साहू से बात कर शिकायत की। इसके बाद देर रात तक जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने सब इंस्पेक्टर बन्नालाल सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। 
 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp