भाभी का पड़ोसी से चल रहा था चक्कर, देवर बन गया था रोड़ा, हत्या कर नदी में फेंका

Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अवैध संबंधों में बाधक बन रहे देवर की उसकी भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. पु

Crime News

Crime News

29 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 29 2023 7:30 PM)

follow google news

Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अवैध संबंधों में बाधक बन रहे देवर की उसकी भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या की आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को युवक का शव बनास नदी में तैरता हुआ मिला.

दरअसल, जिले के हनुमान नगर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि 18 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान डिग्गी निवासी गणेश माली के रूप में हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि गणेश के चेहरे पर चोट के कई निशान हैं. साथ ही उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे.

भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी

पुलिस ने युवक के परिवार से संपर्क किया था. उन्होंने गणेश की हत्या की आशंका जताई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को गणेश की भाभी नोरता माली की बातों पर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो सच सामने आ गया.

भाभी के पड़ोसी से थे अवैध संबंध

थाना प्रभारी के मुताबिक, गणेश की भाभी नोरती का पड़ोस में रहने वाले युवक धनराज सिंह राजपूत से अवैध संबंध था. नोराती धनराज के खेत में मजदूरी करने जाती थी। दोनों करीब 5 महीने से अवैध संबंध में थे. गणेश को अपनी भाभी और धनराज के रिश्ते के बारे में पता चल गया था। दोनों को लगा कि उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी. इसलिए गणेश की हत्या की योजना बनाई गई.

दोनों आरोपी गिरफ्तार

16-17 अक्टूबर की दरमियानी रात नोराती और धनराज ने मिलकर गणेश की जमकर पिटाई की. जब वह बेहोश हो गया तो इन लोगों ने सोचा कि वह मर गया है. दोनों ने गणेश के हाथ रस्सी से बांध कर कार में डाल लिया और धुवाला पुलिस के पास से बनास नदी में फेंक दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp