कन्हैयालाल हत्याकांड के चलते चर्चा में रही उदयपुर सीट, प्रचार में भी PM मोदी ने किया था जिक्र, वहां की सीटों पर क्या हुआ?

Rajasthan election results: राजस्थान चुनाव नतीजों में बीजेपी की जबरदस्त वापसी हुई है.

Crime Tak

Crime Tak

03 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 3 2023 2:25 PM)

follow google news

Rajasthan election results: राजस्थान चुनाव नतीजों में बीजेपी की जबरदस्त वापसी हुई है. 199 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने बढ़त के मामले में शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 109 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 71 सीटों पर आगे है और 18 सीटें अन्य पार्टियों की ओर झुक रही हैं. 

इन चर्चाओं के बीच उदयपुर जिला कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर दिलचस्पी का विषय बना हुआ है. आइए वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में जानते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह द्वारा अपनी रैलियों में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करने से उदयपुर की घटना को महत्व मिल गया. बीजेपी ने मौजूदा गहलोत सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जून 2022 में हुए हत्याकांड का फायदा उठाते हुए बीजेपी ने इस इलाके में कांग्रेस पर दबाव बढ़ा दिया. एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्हैयालाल की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस राजस्थान की परंपराओं को खतरे में डाल रही है. कांग्रेस के शासनकाल में हिंसा का सार्वजनिक प्रदर्शन सरकार पर एक बड़ा दाग है. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी रैलियों के दौरान कई बार कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया.

आइए एक नजर डालते हैं उदयपुर चुनाव के हालात पर

यह हत्या का मामला राजस्थान के उदयपुर जिले में हुआ, जिसमें आठ विधानसभा सीटें हैं. इन आठ सीटों में से सात पर बीजेपी आगे है, जबकि एक पर कांग्रेस आगे चल रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक गोगुंदा सीट से बीजेपी के प्रताप लाल भील आगे चल रहे हैं. झाड़ोल से बाबू लाल भील, उदयपुर से ताराचंद जैन, खैरवाड़ा से नानालाल अहारी, उदयपुर ग्रामीण से फूल सिंह मीना, मावली से कृष्णगोपाल पालीवाल, वल्लभनगर से उदय लाल डांगी सभी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं। वहीं सलूंबर सीट से कांग्रेस के रघुवीर मीणा आगे चल रहे हैं.

पिछले साल जून 2022 में, उदयपुर के मालिदास स्ट्रीट के भूत महल लेन के व्यस्त बाजार क्षेत्र में, सुप्रीम टेलर्स के मालिक कन्हैयालाल की उनकी ही दुकान में रियाज़ अटारी और गौस मोहम्मद द्वारा धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दोनों अपराधियों को एक ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया। हत्यारों ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी. इस घटना की देशभर में निंदा की गई.

    follow google newsfollow whatsapp