बेटियों पर रखता था बुरी नज़र, पत्नी, बेटी-बेटे ने मिलकर मार डाला, जंगल में ठिकाने लगाई लाश

Rajasthan: 7 साल के टॉर्चर से परेशान होकर पत्नी ने बेटी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

15 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 15 2023 2:55 PM)

follow google news

अलवर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट

Rajasthan Crime News: अलवर के मालाखेड़ा पुलिस ने राकेश बैरवा की हत्या का खुलासा कर दिया है। जितनी चौंकाने वाली ये कत्ल की वारदात है उतना ही हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है। दरअसल लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली ओमवती ने बीती 9 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दी थी कि उसका पति राकेश बैरवा कहीं गायब हो गया है।

राकेश बैरवा की हत्या का खुलासा

पुलिस ने जांच शुरु की। तलाश जारी थी कि तभी 11 दिसंबर को राकेश बैरवा की लाश गूगलोड़ गांव के जंगल में लावारिस हालत में मिली। पुलिस ने राकेश बैरवा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राकेश बैरवा की हत्या गला घोंट कर हुई थी। कत्ल के बाद राकेश के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था।

चेहरे को पत्थर से कुचला

पुलिस को जांच के दौरान राकेश बैरवा के परिजनों का बर्ताव संदिग्ध लगा। लिहाजा पुलिस ने बेटा, बेटी व पत्नी से अलग अलग पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तीनों के बयानों में विरोधाभास था। पुलिस ने राकेश बैरवा की पत्नी से सख्ती को कत्ल का राज़ खुल गया। राकेश बैरवा की पत्नी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि राकेश तीनों बेटियों पर गंदी नजर रखता था। इसकी वजह से मां ने उन्हें उससे दूर कर दिया था।

परिजनों का बर्ताव संदिग्ध

पुलिस जांच में सामने आया कि राकेश शराब पीने का आदी था। वह पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। जिसके चलते घर में गृह कलेश होता था। पिछले 7 साल से पत्नी और बच्चे राकेश के जुल्म से तंग आ चुके थे। यही वजह थी कि पत्नी ने राकेश की हत्या की प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत 6 दिसंबर 2023 को ओमवती ने खुद का इलाज करने की कहकर पति राकेश बैरवा को साथ लेकर अलवर अस्पताल में आई।

जंगल में ठिकाने लगाई लाश

यहां से 19 वर्षीय बेटी नेहा और एक अन्य आरोपी अजय भी साथ आ गए थे। इसके बाद चारों लोग राकेश को लेकर जंगल में गए। जहां उसका नाबालिक बेटा 16 साल राकेश पहले से मौजूद था। नाबालिक बेटे और बेटी ने अजय ने मिलकर राकेश की हत्या कर दी। चारों आरोपियों ने राकेश का गला घोंट कर हत्या की। फिर राकेश के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया और मौके से फरार हो गए। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp