घर के बाहर बुलाकर शख्स पर छिड़का पेट्रोल और जिंदा जलाया, मौत के बाद सामने आई ये बड़ी वजह

Rajasthan News: घर से बाहर बुलाकर शख्स पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी, देर रात घर के बाहर शख्स को जिंदा जलाया और पीड़ित तड़पता रहा.

Social Media

Social Media

25 May 2023 (अपडेटेड: May 25 2023 6:30 PM)

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) में एक 22 साल के लड़के पर पेट्रोल (Petrol) डाल कर आग लगा दी. उसे JLN हॉस्पिटल में एड्मिट कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. मौत (Death) की खबर के बाद से ही परिजन हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि आरोपियों को किसी भी हाल में गिरफ्तार किया जाए. मौत से पहले पीड़ित रोहित ने बताया था कि आरोपियों ने उसके पिता को धमकाया था और इसके बाद पेट्रोल से भरी थैली रोहित पर उडे़ल दी. इसके बाद उसे आग लगा दी गई. 

मृतक रोहित (L) और आरोपी रास बिहारी (R)

थैली में लाए थे पेट्रोल

रोहित ने बताया कि देर रात वो बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए सीकर रोड पेट्रोल पंप पर गया था. इस पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर उसके दोस्त भास्कर वैष्णव और तरुण हाडा भी काम करते हैं. पेट्रोल पंप पर जब दोनों मिले तो उधार को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी दौरान पेट्रोल पंप मालिक रास बिहारी आया और मुझ से गाली गलौज करने लगा. इस दौरान रास-बिहारी शराब के नशे में था. रोहित ने बताया कि रास बिहारी उलझने लगा तो मैंने पिता को फोन कर बुलाया. पिता जब पंप पर आए तो उन्होंने धमकाया कि मैं जान से मार दूंगा और इसके बाद से मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट से बचने के लिए हम दोनों पास की चौकी के पास भागे. यहां से चौकी स्टाफ ने हमे घर पर छोड़ा.

पेट्रोल डालकर शख्स को जिंदा जलाया | सोशल मीडिया

घर के बाहर बुला कर जलाया

वापस घर आने के बाद लगा कि सब ठिक है, लेकिन रात करीब 12 बजे घर के बाहर से आवाज आई और रोहित को बाहर बुलाया गया. एक शख्स ने पेट्रोल से भरी थैली रोहित पर डाल दी और रास बिहारी ने आग लगा दी. आग लगने के बाद रोहित चिल्लाता हुआ भाग रहा था, वो आग की लपटो से घिरा हुआ था. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp