राजस्थान: गैंगरेप के बाद मर्डर कर बच्ची को कोयला की भट्टी में जला दिया!

Rajasthan Bhilwara Girl Burnt: राजस्थान में भीलवाड़ा में एक लापता नाबालिग बच्ची को कोयले की भट्टी में जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

Rajasthan Bhilwara Girl Burnt

Rajasthan Bhilwara Girl Burnt

03 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 3 2023 2:35 PM)

follow google news

प्रमोद तिवारी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Rajasthan Bhilwara Girl Burnt: राजस्थान में भीलवाड़ा में एक लापता नाबालिग बच्ची को कोयले की भट्टी में जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है।

ये मामला भीलवाड़ा के कोटड़ी इलाके के नरसिंहपुरा गांव का है। एक बच्ची बुधवार सुबह अपनी मां के साथ खेतों में बकरियां चराने गई थी। बच्ची मां से थोड़ी दूरी पर थी। इस दौरान उसकी मां तो घर लौट आई, लेकिन बच्ची घर नहीं लौटी। उसकी मां ने शुरू में उसे तलाशा, लेकिन वो नहीं मिली। इसके बाद बच्ची की मां ने घरवालों को जानकारी दी। फिर बच्ची के घरवालों और पड़ोसियों ने उसे खोजना शुरू किया।

तलाशी के दौरान आसपास के लोगों को एक भट्टी जलती दिखी। जैसे ही लोग भट्टी के पास पहुंचे तो वहां पर चप्पल और कड़ा मिला। चप्पल और कड़े को बच्ची की मां ने पहचान लिए। उन्होंने भट्टी से जलती लकड़ियां निकाली। इस दौरान जली लकड़ियों के अंदर से कुछ कड़े, चप्पल और कुछ हड्डियां मिली। ये देखकर लोग हैरत में पड़ गए। तुरंत पुलिस को इत्तिला दी गई।

एडिशनल एसपी, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्वायड और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच कर रही है। डीएनए से लड़की की पहचान की जाएगी। बाकी सबूत ये इशारा कर रहे हैं कि शव बच्ची का ही है।

    follow google newsfollow whatsapp